कंगना रनौत देश के किसानों पर बेबुनियाद बयानों पर माफी मांगे और सरकारी पैसे से अपनी मानसिक रोग का इलाज करवाए : सुजीत घिदौड़े
देश के किसानों पर अपने विवादित बयान देने पर बुरे फंसे मंडी की सांसद कंगना रनौत की देश भर में विरोध हो रही हैं वही बीजेपी अपने सांसद के किसान विरोधी ब्यान से बचते नजर आ रही हैं और इसे लेकर प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर दिए।
Khabrilal24.com छत्तीसगढ़, रायपुर । कंगना रनौत के किसान विरोधी अनर्गल बयान से बीजेपी बैकफुट पर आ गई हैं जिसको देखते हुए पार्टी ने कंगना के बयान से किनारे होते दिखा। सांसद कंगना रनौत को बीजेपी नेतृत्व ने अनर्गल बयानबाजी से बचने के निर्देश दिए हैं, पार्टी ने कहा कि कंगना को हर मुद्दे पर बयान देने से बचना चाहिए। बीजेपी की ओर से कहा गया कि कंगना रनौत पार्टी की ओर से बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं उनका बयान पार्टी का बयान नहीं है।
भाजपा के केंद्रीय मीडिया विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंडी की सांसद को दी हिदायत।
बीजेपी सांसद कंगना रनौत के किसानों को लेकर दिए बयान पर राजनीतिक हंगामा क्यों बरपा है? चुनावी राज्य हरियाणा में कांग्रेस ने खुलकर इस मुद्दे पर बीजेपी और कंगना रनौत को घेरा है। मामला बढ़ता देख भाजपा के केंद्रीय मीडिया विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी और मंडी की सांसद को हिदायत दी कि वो भविष्य में इस तरह के कोई बयान न दें।
कंगना रनौत देश के किसानों पर दिए अनर्गल बयानों पर माफी मांगे और सरकारी पैसे से अपनी मानसिक रोग का इलाज करवाए – सुजीत घिदौड़े
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के मिडिया पैनलिस्ट सुजीत घिदौड़े ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कंगना रनौत के दिए देश के किसानों के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी के लिए देश के अन्नदाताओं से मंडी और भाजपा की सांसद कंगना रनौत सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे और सरकारी पैसो से अपनी मानसिक बीमारी का इलाज करवाए ताकि बिना ज्ञान के किसी भी मुद्दे पर टिका टिप्पणी न कर सके।
उन्होंने कहा है की कंगना मानसिक रूप से बेहद कमजोर और बीमार है लोकसभा चुनाव के पूर्व से ही विवादित बयान बाजी अपनी सोची समझी रणनीति के तहत दे रही है, कंगना को ये भी याद नही की देश को आजादी कब मिली है? कभी पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान करती है तो कभी देश के किसानों का इन सब हरकतों से यह सिद्ध होता हैं की कंगना रनौत मानसिक रूप से बेहद कमजोर और बीमार है उन्हें सरकारी पैसे से अपना इलाज करवाना चाहिए।