November 20, 2024 |

Breaking News

छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर
Trending

60 वर्ष के हुए सरपंच प्रतिनिधि श्री पवन कुमार चंद्राकर को मीले प्रदेश भर से बधाई।!

पीसीसी मीडिया पेनलिस्ट सुजीत घिदौड़े ने दिया राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित सरपंच प्रतिनिधि श्रीमती ममता पवन कुमार चंद्राकर को जन्मदिन की बधाई।

(khabrilal24.com) आरंग । ग्राम पंचायत कुटेला व चंद्रनाहू कुर्मी क्षेत्रीय समाज के न्याय कमेटी के केंद्रीय प्रतिनिधि श्री ममता पवन कुमार चंद्राकर को उनके 60 वी वर्षगांठ पर ग्राम पंचायत कुटेला के जनता ने बधाई व आशीर्वाद देते हुए उनके द्वारा किये गए कार्यों को सराहा।  छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ममता पवन चंद्राकर को छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ संघ के प्रतिनिधियों ने उनके जन्मदिन पर प्रदेश भर से बधाई दिए।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पेनलिस्ट श्री सुजीत घिदौडे ने राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मनित हुए सरपंच को दिया उनके 60 वे  जन्मोत्सव की बधाई- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पेनलिस्ट और छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ के प्रवक्ता श्री सुजीत घिदौडे ने 15 अगस्त 2023 को नई दिल्ली भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय पेय जल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हुए ग्राम पंचायत कुटेला के सरपंच प्रतिनिधि श्री पवन कुमार चंद्राकर जी को बधाई दिया और कहा कि सरपंच संघ में अपने जीवन के अनुभव के साथ साथ एक परिवार के रूप में बांध के रखा है जिसने अपने कार्यकाल के आधे से ज्यादा समय संगठन को दिया है ऐसे कर्मठ और सक्रिय सरपंच जनसेवक के रूप में जीवन का अमूल्य समय जनता के लिए समर्पित किया है मैं उन्हें प्रणाम करते हुए जन्मदिन की बधाई देता हूँ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल धीवर ने बधाई देते हुए कहा –  सामाजिक जीवन और राजनीतिक जीवन के प्रथम सिढ़ी पर और सरकार के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्राम का प्रथम नागरिक सरपंच के नेेेतृत्व में होता है और हमारे सरपंच परिवार के आदरणीय बड़े भैय्या व सरपंच संघ के जामवंत श्री ममता पवन कुमार चंद्राकर जी के 60वी वर्षगांठ पर उन्हें हृदय से मेरी शुभकामनाएं, ग्राम और प्रदेश के विभिन्न समाज के प्रबुद्ध जनों व सरपंच के प्रियजनों द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई के रूप में दिए।

राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित है ग्राम पंचायत कुटेला के सरपंच श्रीमती ममता पवन कुमार चंद्राकर 

आजादी के अमृत महोत्सव दिल्ली में आयोजित 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला के जनपद पंचायत आरंग के ग्राम पंचायत कुटेला के सरपंच विशिष्ट अतिथि  के रूप में 15 अगस्त- 2023 को आमंत्रित हुए और नई दिल्ली भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय पेय जल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हुए है जिससे समूचे प्रदेश का नाम रौशन हुआ है।

Khabri Lal 24
0
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH