November 20, 2024 |

Breaking News

छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ एवं अनुभागिय स्तर की तैयारी मे जूटे जनपद अध्यक्ष- खिलेश देवांगन

राजीव मितान क्लब, शाला विकास समिति, गौठान समिति, सोसायटी सदस्य, मंडी सदस्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न योजनाओं को धरातल मे पहुंचने काम महत्वपूर्ण रहेगा।

(khabrilal24.com) आरंग,रायपुर । संगठन को जमीनीस्तर से मजबूत करने के लिए भैसा जोन के ग्राम कोरासी मे बूथ स्तर कि बैठक मे बूथ कि तैयारी में कांग्रेस के कार्यकर्ता लग गये है, स्थानीय जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन के विशेष उपस्थिति मे जोन अध्यक्ष भगवती धुरंधर नेतृत्व मे बैठक रखा गया।J

आने वाले चुनाव के दृष्टिकोण से बूथ अध्यक्ष के साथ बूथ प्रभारी, एक -एक बूथ से दो-दो ट्रेनर कि तैयारी मे लगे हुव है, साथ ही प्रत्येक बूथ से एक बी.एल.ऐ. नियुक्त किया जायेगा, बी.एल.ऐ. के माध्यम से मतदाता सूची मृत व्यक्ति का नाम काटना, मतदाता सूची नाम त्रुटि है उसे सुधारना, साथ ही 18 साल पुन हुवा, उनका नाम जोड़ने का काम बी.एल.ऐ. द्वारा किया जायेगा।

जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि –एक बूथ से दो-दो ट्रेनर के माध्यम से बूथ के कमेटी, राजीव मितान क्लब, शाला विकास समिति, गौठान समिति, सोसायटी सदस्य, मंडी सदस्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न योजनाओं को धरातल मे पहुंचने काम महत्वपूर्ण रहेगा।

श्री देवांगन ने कहा कि किसान के कर्ज माफ, बिजली बिल आफ, राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल, से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं, साथ ही स्थानीय स्तर मे सतनामी समाज भवन, वर्मा समाज भवन, यादव समाज भवन, उचित मूल्य दुकान, सी. सी. रोड, पचरी, रंगमंच, तालाब पेंचिंग, सोसायटी चबूतरा, सर्व सुविधा भवन, नाली निर्माण अनेक काम कि काम कि स्वकृति दिये है, आज छत्तीसगढ़ जनता खुशहाल है, किसानो आया बढ़ाने का काम हुवा है, छत्तीसगढ़ को समृद्धि बनाने काम छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार ने किया है।

जोन अध्यक्ष भगवती धुरंधर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर से मजबूत करने के लिए एक -एक बूथ में बैठक कर, सरकार के योजनाओं को लोगो तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

बैठक मे प्रमुख रूप से खिलेश चेलक, राधे लाल यादव, दोमन देवांगन, घनश्याम साहू, गिरवर वर्मा, परशु यादव, शंकर देवांगन, ओमप्रकाश डहरिया, झूमुक पटेल, विशाल धीवार, भीम साहू, लक्ष्मीनारायण देवांगन, संजय धीवार, लोकनाथ यादव, ईश्वर वर्मा, थामलेश साहू, रमन धीवार, सोनू धीवार, विनोद पटेल, होमन देवांगन, पप्पू धीवार, तुलसी यादव, पोषण देवांगन, रोहित धीवार, कृतराम देवांगन, नरेश धीवार, हरीशचंद देवांगन, रवि डहरिया, पुनीत देवांगन, कौशिक टंडन, अनेक लोग उपस्थित थे।

Khabri Lal 24
0
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH