November 20, 2024 |

Breaking News

खेलछत्तीसगढ़रायपुरराष्ट्रीयशिक्षा
Trending

कराते प्रशिक्षक मन्नूलाल चेलक को डॉक्टरेट की उपाधि

ग्राम पंचायत दोंदेकला विकास खंड धरसीवां के युवा कराते प्रशिक्षक सेंसाई मन्नूलाल चेलक ब्लैक बेल्ट 3 डॉन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।

(khabrilal24.com) रायपुर । रायपुर जिले के ग्राम पंचायत दोंदेकला विकास खंड धरसीवां के युवा कराते प्रशिक्षक सेंसाई मन्नूलाल चेलक ब्लैक बेल्ट 3 डॉन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। एम बी आर यूनिवर्सिटी फरीदाबाद एनसीआर नई दिल्ली के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी एवं मैजिक बुक आफ रिकार्ड के सभागार में किया गया। इस सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से साहित्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, पत्रकारिता, खेल, समाज सेवा सहित अलग-अलग विधाओं में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लब्ध प्रतिभाओं को विभिन्न प्रकार के अवार्ड देकर सम्मानित किया गया,इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ रायपुर जिला के कराते प्रशिक्षक सेंसाई मन्नूलाल चेलक को आत्मरक्षा के उल्लेखनीय योगदान को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें मार्शल आर्ट, कराते, जुडो, किक बॉक्सिंग एवं पायजन टच के क्षेत्र में डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से नवाजा गया.

इस अवसर पर उन्हें संस्थान द्वारा स्वर्ण पदक, डाक्ट्रेट की मानद उपाधि, प्रतीक चिन्ह एवं सिग्नेचर पेन देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ मन्नूलाल चेलक सन् 1995 से कराते का प्रशिक्षण देकर लोगों को अपनी रक्षा करने में सक्षम बना रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के तहत प्रदेश के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्राओं को कराते प्रशिक्षण दे रहे हैं। बहुमुखी प्रतिभा संपन्न डॉ मन्नूलाल चेलक इसके साथ -साथ प्रदेश की लोककला, संस्कृति, साहित्य, दर्शनीय एवं पर्यटन स्थलों को अक्षुण्ण बनाए रखने व प्रतिभाओं को मुखरित करने तथा शासन प्रशासन व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपना दायित्व भी बखूबी से निर्वहन कर रहे हैं.

उक्त कार्यक्रम में डॉ. राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया के मुख्य अतिथि, डॉ प्रतिभा शर्मा ज्यूडिशियल मेंबर परमानेंट लोक अदालत की अध्यक्षता तथा करूणेश वर्मा डिप्टी जेलर जिला मथुरा, डॉ रीना जैन सोशियल वर्कर एंड इंडस्ट्रीज, डॉ गंगल्ला विजय कुमार फिल्म एक्टर राइटर डायरेक्टर के विशिष्ट आतिथ्य व डॉ मनोज कुमार भाटिया फेमस फिल्म एक्टर डायरेक्टर, डॉ एसके रोहेला एक्स डायरेक्टर मेवाड़ यूनिवर्सिटी, डॉ कोन्डिशेट्टी सुरेश बाबू के अतिविशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ.

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सीपी यादव ने किया, डॉ मन्नूलाल चेलक ने इस उपलब्धि का श्रेय पुज्य माता -पिता सांवली देवी मोतीलाल जी चेलक एवं गुरू जन को दिया.

यह खबर भी पढ़े https://khabrilal24.com/daughter-swati-kosare-increased-the-respect-of-satnami-community-in-the-country/

सरपंच ने ग्रामीणों के साथ NRDA के सीईओ को ज्ञापन सौपा यह खबर पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लीक करे 

 https://khabrilal24.com/the-sarpanch-along-with-the-villagers-submitted-a-memorandum-to-the-ceo-of-nrda/

डॉ मन्नूलाल चेलक के उपलब्धि पर ननीता देवी, कुंवर अमृतांशु, राजनंदनी आयुषी, यशोदा, शशि, ललित, अनिल, सुनील,प्रकाश, विकास, नेमीचंद,छोटू सहित मित्रों एवं प्रबुद्धजनों ने बधाई और शुभकामनाएं दिए हैं.

Khabri Lal 24
0
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH