November 20, 2024 |

Breaking News

छत्तीसगढ़रायपुरराष्ट्रीयशिक्षा
Trending

डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल शुभारंभ होना नवा रायपुर क्षेत्र के लिए शौभाग्य की बात हैं- सुजीत घिदौड़े

(khabrilal24.com) रायपुर, छत्तीसगढ़ । आदर्श ग्राम पंचायत नवागांव (खपरी) सेक्टर 27 से 32 एवं अध्यक्ष नवा रायपुर सरपंच संघ, प्रदेश प्रवक्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ अध्यक्ष,एवं प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ नवा रायपुर के सुजीत कुमार घिदौड़े ने जानकारी साझा किया कि नया रायपुर सेक्टर 15 जो कि शिक्षा के क्षेत्र में एक नया छाप छोड़ते हुए डीएवी (दयानंद एंग्लो वैदिक) पब्लिक स्कूल का शुभारंभ होना नया रायपुर क्षेत्र के लिए एक वरदान साबित होगा।

क्योंकि डीएवी संस्थान अपनी सीबीएसई शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व वैदिक शिक्षा के लिए भी जाना जाता है डीएवी का शुरुआत 1 जून 1886 से हुआ है जो कि आर्य समाज द्वारा स्थापित किया संस्था है यहां पर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी सिखाया जाता है साथ ही वैदिक संस्था होने से यहां पर हर सप्ताह में हवन यज्ञ भी कराया जाता है ।

ऐसे संस्थान का हमारे नया रायपुर में आना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है क्योंकि यह विद्यालय पूरे एशिया महाद्वीप का सर्वोच्च विद्यालय के रूप में जाना जाता है।

नवा रायपुर के सेक्टर 15 में पूरे एशिया का प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थान तथा भारत के विभिन्न क्षेत्रों में 900 (नौ सो) से अधिक इकाई का संचालन करने वाले डीएवी कालेज प्रबंध समिति नई दिल्ली के द्वारा नवा रायपुर व आसपास के क्षेत्र के लोगों को उत्तम,गुणात्मक और आधुनिक शिक्षा के लिए सेक्टर 15 के नवा रायपुर में अपना नया इकाई प्रारंभ किया गया हैं।

जिसमें पंजीकरण 29 मई से प्रारंभ हो गयी हैं । वेबसाइट से ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु सुविधा दिया गया है। डी ए वी संस्था सह शैक्षिक, अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए एवं सफल शिक्षा के क्षेत्र के लिए जाना जाता है और इसका नया रायपुर सेक्टर 15 में प्रारंभ होने से क्षेत्र के लोगों को भी एक उचित व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी। डी ए वी एक प्रसिद्ध संस्थान है इसका नवा रायपुर में प्रारंभ होने से लोगो को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत डी ए वी के कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के लिए कोई भी पेन पेपर परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है।डी ए वी संस्थान छिपी हुई प्रतिभाओं की खोज करके बच्चों के समग्र विकास की गहरी प्राचीन मूल्यों के साथ-साथ संस्कारो के लिए जाना जाता हैं ।

Khabri Lal 24
4
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH