(khabrilal24.com)रायपुर, छत्तीसगढ़ । कोयला घोटाला और मनी लांड्रिंग में फंसे 2010 बैच की आईएएस रानू साहू छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि विभाग के संचालक पद में पदस्थ थी। प्रदेश में हुए बड़े कोल स्कैम को लेकर प्रवर्तन निदेशालय रायपुर और दिल्ली की 80 सदस्ययी टीम रायपुर बिलासपुर कोरबा अंबिकापुर एवं रायगढ़ में कर रही है जांच ।
ईडी की टीम ने दूसरी बार आईएस रानू साहू पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और कोरबा निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे और अन्य के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर प्राप्त दस्तावेजों प्रॉपर्टी और बैंक ट्रांजैक्शन की जांच कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार आईएस रानू साहू द्वारा खर्च किए गए डीएम फंड के साथ ही पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के घर पर नगदी और अलग-अलग जगहों पर से ठंड संबंधित दस्तावेजों को पीढ़ी द्वारा जांच के दायरे में लिया गया है।
आईएस रानू साहू को 3 दिन की रिमांड पर ईडी ने लिया है इस समय रानू साहू की मुसीबत कम होते नहीं दिखाई दे रहा है पूछताछ के बाद कोर्ट में 25 जुलाई को फिर से पेश करेंगे ED ।