November 20, 2024 |

Breaking News

छत्तीसगढ़राजनीति
Trending

ओबीसी आयोग के गठन के साथ अध्यक्ष समेत 6 सदस्यों की हुई नियुक्ति

राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव के बाद आज से शुरुआत किया आयोग का गठन करना, बांटे पहली लाल बत्ती ।

khabrilal24.com रायपुर ।  छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री श्री साय ने 8 अगस्त 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया है जिसके अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत्त IAS श्री आर. एस. विश्वकर्मा को नियुक्त किया है वहीं 6 सदस्यों का भी गठन किया है। आदिम जाति विकास विभाग के सचिव श्री नरेन्द्र दुग्गा ने आदेश जारी किया है उनके आदेश के मुताबिक नवनियुक्त अध्यक्ष सहित 6 सदस्यों का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने के 3 माह तक का होगा।

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग में इन 6 सदस्यों की हुई नियुक्ति 

■ श्री आर एस विश्वकर्मा , अध्यक्ष (सेवानिवृत्त IAS, रायपुर)

■  श्री नीलाम्बर नायक , सदस्य (से.नि. संयुक्त संचालक, बलौदाबाजार, भाठापारा )

■ श्री बलदाऊ साहू , सदस्य (से.नि. सहायक प्राध्यापक एव पूर्व सचिव OBC आयोग, दुर्ग )

■ श्री हरिशंकर यादव , सदस्य ( टिकलिपरा फरसापाल, जशपुर )

■ श्री यशवंत वर्मा , सदस्य (से.नि. प्राचार्य , सड्डू रायपुर)

■ श्रीमति शैलेन्द्री परगनिया , सदस्य (अधिवक्ता, रायपुर )

■  श्री कृष्णा गुप्ता , सदस्य  (बलरामपुर)

Khabri Lal 24
1
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH