(khabrilal24.com) रायपुर । ग्राम पंचायत गोढ़ी के गौठान में उस समय बवाल मच गया जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य सरकार के ऊपर 1300 करोड़ का गौठान घोटाले के कथित आरोपों को लेकर आज अरुण साव और संगठन महामंत्री ओपी चौधरी समर्थकों के साथ गौठान के निरीक्षण पर गोढ़ी पहुंचे थे। जिसकी सूचना मिलने पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का भी जमावड़ा गौठान पर हो गया ।
दोनों राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ताओं में तीखी बहस बाजी और धक्के मुक्की के साथ यह मामला देखते ही देखते तूल पकड़ लिया और कार्यकर्ताओं के बीच मार-पीट की नौबद आ गई।
इस घटना में भाजपा के एक कार्यकर्ता घायल हो गए जिसके बाद अब भाजपाई इस मुद्दे को लेकर मंदिर हसौद थाने में केस दर्ज कराने पहुंच गए मामले को शांत कराने अलग अलग थाने से पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई।
कांग्रेस पार्टी के संचार विभाग अध्यक्ष श्री सुशील आंनद शुक्ला ने कहा है कि भाजपा झूठे आरोप लगाना बंद करे, भाजपा नेताओं को प्रधनमंत्री के गोद लिए गांव जाना चाहिए उनके आने जाने का खर्चा हम उठाएंगे , गोढ़ी गांव की जनता ने भाजपा को सबक सिखाते हुए जवाब दिया है कि गौठान में चारा पानी की पर्याप्त व्यवस्था है।