(khabrila24.com) झारखंड, गिरिडीह । झारखण्ड के गिरिडीह जिले में शादी के मंडप में सात फेरे लेने के बाद दुल्हन श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय, गिरिडीह की छात्रा काजल कुमारी B.A. प्रथम वर्ष की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र- गिरिडीह महाविद्यालय, गिरिडीह प्रथम पाली मे एग्जाम देने पहुंच गई.
दूल्हे और बारातियों ने विदाई के लिए किये दुल्हन का इंतज़ार
इस दौरान दूल्हा और बाराती काफी देर तक दुल्हन का इंतजार करते रहे. जब दुल्हन परीक्षा देकर वापस लौटी, उसके बाद विदाई की रस्म पूरी की गई.
प्राचार्य ने कहा गांव की लड़कियां शिक्षा के प्रति जागरूक हुए हैं- शिक्षा को महत्व देने के लिए प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा की आज सुदूर्वृति गांव की लड़की भी शिक्षा के प्रति काफी जागरूक हुऐ है जो अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं साथ ही दूल्हे और बारातियों की जमकर तारीफ पूरे जिले में हो रही है.
ख़बरीलाल24 डॉट कॉम परिवार की ओर से ऐसे बेटियों को सलाम जो शिक्षा को शादी से पहले महत्व दिए.