(Khabrilal24.com) रायपुर, शुक्रवार को आरंग के विवेकानंद वाचनालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए पूर्व जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने अलग-अलग विषयों पर आधारित 47 पुस्तकें दान किए। यह कोचिंग सेंटर पूरी तरह निशुल्क है, सैकड़ो प्रतिभागी रोज ज्ञान से लाभान्वित हो रहे हैं, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे छात्र छात्राओं को अध्ययन में कठिनाई न हो। इसलिए पुस्तक दान युवा वर्ग एवं विद्यार्थी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि ज्ञान के आधार पर ही मनुष्य सभी प्राणियों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इसलिए हमें ज्ञान को संग्रह करने के लिए पुस्तक अवश्य पढ़नी चाहिए।
उन्होंने यह पुस्तके प्रदान किये….
छत्तीसगढ़ वस्तुनिष्ठ साल्ड पेपर- हरिराम पटेल का सेट,भारत वस्तुनिष्ठ साल्ड पेपर – हरिराम पेटल का सेट,जनरल अग्रेजी लुसेंट, सभी विषय का घटनाचक्र वास्तुनिष्ठ का सेट, आर्यभट्ट गणित का सेट,आर्यभट्ट रिजनिंग का सेट, सामान्य हिन्दी वास्तुनिष्ठ का सेट कम्प्यूटर संबंधी पुस्तक का सेट,पोलिस आरक्षक भर्ती हरिराम पटेल का का सेट,वन रक्षक भर्ती हरिराम परेल का का सेट,शिक्षक भर्ती का सेट, सहायक शिक्षक भर्ती का सेट सभी विषय सामान्य अध्ययन भारत दृष्टि पब्लिकेशन का सेट सभी विषय सामान्य अध्ययन भारत महेश कुमार वर्णवाल कुल 47 सेट।
इस मौके पर आई एस प्रशिक्षु आइ ए एस अनुपमा आनंद व जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरें ने उपस्थित होकर खिलेश देवांगन की इस पहल की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा वाचनालय में अनेको प्रकार के पुस्तकें वाचनालय में होने से छात्र छात्राओं को अध्ययन में काफी मदद मिलेगी। पढ़ने लिखने वाले बच्चों को इस तरह प्रोत्साहन मिलने से वह और भी बेहतर ढंग से तैयारी कर सकेंगे। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राएं जो पुस्तक खरीदने में असमर्थ हैं उनके लिए एक बड़ा सहयोग है।
खिलेश देवांगन ने कहा-पुस्तक दान ही महादान… आप अपना लक्ष्य को निर्धारित कीजिए, दुनिया में कोई भी चीज असंभव नहीं है- सब संभव है, अपने कार्य के प्रति दृढ़ इच्छा शक्ति, कड़ी मेहनत, ईमानदारी के साथ करें तो सफलता जरूर मिलती है। याद रखिए – अच्छा समय आता नहीं है आपको अपना समय खुद लाना होगा।