November 20, 2024 |

Breaking News

छत्तीसगढ़जीवन शैलीराजनीतिरायपुर
Trending

नया रायपुर के अवैध कबाड़ी दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

अवैध रूप से संचालित 8 कबाड़ी दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया, कबाड़ी की अवैध दुकानों ने नया रायपुर में चोरी की घटनाओ को अंजाम देने का आरोप लगता रहा है जिसे प्रशासन ने आज तोड़कर खाली करवा लिया.

Khabrilal24.com नया रायपुर। आज सुबह से नया रायपुर में अतिक्रमण हटाने प्रशासन ने कमर कसकर अवैध रूप से संचालित होने वाले कबाड़ी की दुकानों पर अपना बुलडोजर चलाकर खाली करवाने की कार्यवाही शुरू कर दी है अवैध कबाड़ी दुकानों को हाटाने की कार्यवाही नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री सौरभ कुमार (IAS ) के आदेश में की गई।

नया रायपुर में अवैध रूप से संचालित 8 कबाड़ी दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया, कबाड़ी की अवैध दुकानों ने नया रायपुर में चोरी की घटनाओ को अंजाम देने का आरोप लगता रहा है जिसे प्रशासन ने आज तोड़कर खाली करवा लिया।

अवैध कब्जाधारी लगाते रहें नेता मंत्री को फ़ोन, उधर प्रशासन ने कर दिया अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही 

लगातार नया रायपुर में चोरी की घटनाओ में हो रही है वृद्धि, चोरी की सामानो को ज़्यदातर इन्ही कबाड़ीयों में चोरो द्वारा बेच दिया जाता था और रोज अनेको चोर गिरोह द्वारा रोज प्रशासन को चुना लगाते थे. इस दौरान पुलिस बल के साथ, तहसीलदार, पटवारी, और प्रशासन के संबंधित अधिकारी मौजूद रहें, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही देख अन्य अतिक्रमण कारियों में ह्ड़कंप मंच गया और वे इधर उधर नेता मंत्री को फोन करते दिखे।

प्रदेश के पूर्व मंत्री के नाते रिस्तेदारों ने प्रशासन की भूमि पर कर रखा है बेजा कब्जा – जल्द होंगी कार्यवाही अतिक्रमण को लेकर भी प्रशासन सख़्ती के साथ बेजा कब्जा हटाने की तैयारी में है जिसमें अधिकांश कब्जाधारी लोगों को नोटिस दिया जा चूका है बेजा कब्जा धारी लोगों में कांग्रेस के पूर्व मंत्री के नाते रिस्तेदार का नाम भी है जिन्होंने नया रायपुर में नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण की क्रय की गई भूमि पर अपना कब्जा कर दुकान का निर्माण किया गया है सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है की प्रशासन और भाजपा सरकार अतिक्रमण को हटाने की तैयारी में है।

Khabri Lal 24
0
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH