November 20, 2024 |

Breaking News

छत्तीसगढ़धार्मिक ख़बरेंरायपुरराष्ट्रीयशिक्षा

आज बैहार में धूम-धाम से मनाया जाएगा स्वर्गीय नकुल देव ढीढी का जन्मदिन, उनके जीवन संघर्ष पर होगी संगोष्ठी…

(khabrilal24.com) आरंग, आज आरंग नगर के बैहार गांव में बड़े धूम धाम से स्वर्गीय नकुलदेव ढीढी का जन्मदिन सतनामी समाज द्वारा मनाया जाएगा, दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मंत्री दादा नकुलदेव ढीढी के आदमकद मूर्ति में पुष्पांजलि कार्यक्रम होगी तथा उनके जीवन संघर्ष पर संगोष्ठी भी किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की ग्राम बैहार में स्वर्गीय नकुलदेव ढीढी जी का आदमकद मूर्ति ग्राम वासियों द्वारा सन 2018 में स्थापित किया गया है तब से प्रतिवर्ष उनका जन्मदिन12 अप्रैल 1914 और उनका स्मृति दिवस यहाँ 16-08-1975 से मनाया जाता है।

श्री अमृतलाल जोशी ने बताया कि समाज के विकास के लिए छ.ग. में अनेकों महापुरूष पैदा हुए और उन लोगों ने अपने जीवन काल में समाज में जागृति लाने, संगठित करने और शोषणकर्ता के खिलाफ संघर्ष करने का कार्य किया । उन्ही महापुरूषों में से एक स्व. नकुलदेव ढीढी जी रहें उन्होने भी अपने जीवन काल में समाज की शोषित, पीड़ित, उपेक्षित, दबे कुचले लोगों के हित के लिए कार्य किए है, श्री जोशी ने समाज के सभी व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील और निवेदन किया है।

कार्यक्रम के आयोजक – सामाजिक विकास संगठन एवं समस्त ग्रामवासी बैहार, अमृतलाल जोशी, श्री घनश्याम घिदौडे, विजय कुमार बंजारे, डॉ. दाऊलाल साहू, दयालदास घृतलहरे, जी आर. टंडन, टार्जन जांगड़े, नरसिंह बजारे, श्रीमती गीता साहू (पूर्व सरपंच-बहार), नंदकुमार यादव (पूर्व उपसरपंच-बेहार)।

Khabri Lal 24
0
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH