परमानेंट इंस्ट्रक्टर ओरिएंटेशन काडर (PIOC) का हुआ समापन, विजेताओं और कोर्स बेस्ट ट्रेनी को मैडल और पुरस्कार प्रदान किया गया..
khabrilal24.com रायपुर, छत्तीसगढ़ । मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एन सी सी निर्देशालय के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के रायपुर ग्रुप के विभिन्न एन सी सी बटालियनों के आर्मी पी आई स्टाफ – 7 जे सी ओ और 19 अन्य रैंक कुल 26 प्रतिभागियों को, जो की छत्तीसगढ़ के 11 बटालियनों से आये थे, एन सी सी कैडेट्स को ऊँचे दर्जे की सिखलाई देने हेतु, विशेष पी आई ओ सी प्रशिक्षण दिनांक 15 मई 2023 से 27 मई छत्तीसगढ़ एन सी सी बटालियन रायपुर में चलाया जा रहा था जिसका समापन 26 मई 2023 को रायपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहान, युद्ध सेवा मैडल के द्वारा विजेताओं और कोर्स बेस्ट ट्रेनी को मैडल और पुरस्कार प्रदान कर किया गया।
27 छत्तीसगढ़ एन सी सी बटालियन रायपुर के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार नायर इस कोर्स के मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी थे, सूबेदार मेजर प्रथम सिंह एडम अफसर, सूबेदार गुरलाल ट्रेनिंग जे सी ओ, सी एच एम सुखपाल मुख्य ड्रिल इंस्ट्रक्टर, हवालदार थिनलास चोसपेल एम आर प्रशिक्षक, हवाल देवेंद्र सोनारी वेपन ट्रेनिंग प्रशिक्षक, हवालदार राजेंद्र संचार प्रशिक्षक और सी एच एम दिनेश सिंह ट्रेनिंग हवलदार मेजर का कार्यभार संभाला और काडर को सेना के उच्च मानको के अनुरूप बहुत ही कड़ाई और अनुशसन के साथ प्रत्येक दिन सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलाया। ताकि इसमें प्रशिक्षण लेने वाले पी आई स्टाफ आने वाले समय मे छत्तीसगढ़ के एन सी सी कैडेट्स को ऊंचे दर्जे की सिखलाई दे सकें।
इस काडर में प्रायोगिक विषयों के रूप में ड्रिल, वेपन हैंडलिंग व ट्रेनिंग, फायरिंग, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट व बैटल क्राफ्ट, शिविर स्थापना, बाधा प्रशिक्षण और सेक्शन फार्मेशन व मार्च के विषय बताये गए। जबकि सैद्धांतिक विषयों में एन सी सी के संगठन का परिचय और इतिहास, राष्ट्रिय एकता, आपदा प्रबंधन, शिविर का आयोजन, आर डी सी, वाय ई पि और टी एस सी का चयन, सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक विकास, स्वास्थ्य और स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण, साहसिक क्रियाकलाप और व्यक्तित्व निर्माण और नेतृत्व के विषय सम्मिलित थे।
प्रशिक्षुओं को उत्साहित करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमे वॉलीबॉल में सूबेदार निशान सिंह व नायब सूबेदार वरुण कुमार का दल विजेता और सूबेदार उदय सिंह व् नायब सूबेदार नवदीप का दल उपविजेता रहा। इसी प्रकार बास्केटबॉल में सूबेदार गुरलाल की टीम प्रथम स्थान पर और नायब सूबेदार वरुण कुमार की टीम द्वितीय स्थान पर रही। पूरे कोर्स में सभी लेसन और टेस्ट पूर्ण करने वाले प्रथम स्थान पर सूबेदार निशान सिंह रहे जबकि हवालदार वैद्य आशीष द्वितीय स्थान पर रहे। इन्हे ग्रुप कमेन्डर ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहान, युद्ध सेवा मैडल के द्वारा पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया।