नया रायपुर के सेक्टर 25 राखी हाई स्कूल में सम्पन्न हुआ पालक शिक्षक मेगा बैठक- जनप्रतिनिधियों के साथ अभिभावक हुए शामिल
मुख्यमंत्री साय के आदेश पर स्कूल शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर PTM पीटीम बैठक का आयोजन संकुल स्तर पर किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार शिक्षा सत्र 2024-25 पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन संकुल स्तर पर किया गया।
khabrilal24.com नया रायपुर, आरंग । नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर 25 ग्राम राखी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया था जिसे प्रशासन ने शिक्षा सत्र 2024- 25 के इस पालक शिक्षक संकुल स्तरीय बैठक को पालक शिक्षक मेगा बैठक का नाम दिया है।
राखी स्कूल के प्राचार्य श्रीमती सी.जे. परदेसी ने अपने स्वागत भाषण में मेगाबैठक के उद्देश्यों को बताया – कार्यक्रम में राखी स्कूल के प्राचार्य श्रीमती परदेसी ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों व पालकों का अभिवादन किया और शिक्षा सत्र 2024- 25 के पहली बार शासन के द्वारा सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर पहल किए इस पालक शिक्षक मेगा बैठक कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों को पालकों को साझा करते हुए विस्तृत रूप से जानकारी दिए।
इस मेगा बैठक का उद्देश्य –
■ शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय,
■ पालकों को उनके बच्चों के पढ़ाई में मदद हेतु समाधानकारक उपाय सुझाना तथा,
■ शासन द्वारा बच्चों हेतु संचालित हितग्राही योजनओं एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु राज्य में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से पालकों को अवगत कराना एवं सहयोगात्मक सुझाव प्राप्त करना है।
मेगाबैठक में नवा रायपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री सुजीत कुमार घिदौड़े शामिल हुए – नवा रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष व सरपंच आदर्श ग्राम पंचायत नवागांव(खपरी) श्री सुजीत कुमार घिदौड़े ने संकुल स्तरीय इस पालक शिक्षक मेगा बैठक विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए और जिनका स्वागत एवं सम्मान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राखी के प्राचार्य श्रीमती सी.जे. परदेसी जी ने तुलसी के पौधे देकर किया है, वही स्काउट गाइड के छात्रों ने कुमकुम तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष श्री सुजीत कुमार घिदौड़े ने कार्यक्रम के अपने उद्बोधन में पालकों एवं शिक्षकों को नियमित रूप से विद्यार्थियों के शिक्षा में अनुशासन का पाठ पढ़ाने और बच्चों सफलता तभी मिलेगी जब छात्र स्वंय अनुशासन के नियमों का पालन करेंगे ।
उन्होंने कहा कि – अपने बच्चों की रुचि और उनके दैनिक जीवन के क्रियाकलापों पर अभिभावकों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अपने उद्बोधन में श्री घिदौड़े ने कहा कि- 40 -45 मिनट के एक क्लास में शिक्षक द्वारा अपने सभी विद्यार्थियों को सामान रूप से शिक्षा देते है और 6 घण्टे के लिए प्रतिदिन शिक्षक अपने विद्यार्थियों के माता-पिता समान देखभाल करने और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास करते है।
श्री घिदौड़े ने पालकों को उद्बोधन में सुझाव दिए है कि, उन्हें अपने- बच्चों के परवरिश, देखभाल, शिक्षा के प्रति जागरूकता, और बच्चों के मानसिक, शारिरिक विकास के प्रति सजग रहने तथा छात्रों के दैनिक जीवन की गतिविधियों पर पालकों को बच्चों के साथ चर्चा करना और बच्चों के साथ अभिभावकों को अपने बच्चों को मित्र या दोस्ताना मौहोल देकर उनकी समस्याओ को समझने का प्रयास करने का सुझाव दिया है।
पालक शिक्षक मेगा बैठक में अभिभावकों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा – शासन द्वारा आयोजित प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को संकुल स्तरीय पालक शिक्षक बैठक में पहली बार देखने को मिला की अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है और वे शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु चर्चा किये।
कार्यक्रम में अभिभावकों ने शिक्षकों के समझाने के तरीकों का किया सराहना – संकुल में उपस्थित अलग अलग विद्यालय के शिक्षकों ने मेगाबैठक के बिन्दुवार विषयों को अलग अलग तरीके से अभिभावकों को विस्तृत में समझाने का बेहतर प्रयास किया है।
कार्यक्रम के बाद अतिथि जनप्रतिनिधियों ने अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ किए भोजन- मेगाबैठक समापन के बाद सभी उपस्थित अतिथिगण और जनप्रतिनिधियों ने पालकों और शिक्षकों के साथ बैठककर एक साथ भोजन किए।
उक्त कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित- शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राखी के प्राचार्य श्रीमती- सी.जे. परदेसी, ग्राम पंचायत राखी के सरपंच- श्रीमती गायत्री जोईधा साहू, जनपद सदस्य श्रीमती इंद्रा टिका पटेल,आरंग के नायाब तहसीलदार श्री नीलम सिंह पिस्दा, प्रतिशा फाउंडेशन के फाउंडर श्रीमती- प्रितिदास मिश्रा, उपसरपंच श्री भूषण साहू एव वरिष्ठ पंच श्री मुन्ना साहू, साहू समाज के उपाध्यक्ष श्री जोईधराम साहू के साथ ग्राम पंचायत के समस्त पंचगण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राखी के स्टाफ, पटवारी, संकुल स्तरीय स्कूलों के शिक्षकगण, शाला विकास समिति के अध्यक्ष विक्की साहू राखी, राकेश यादव नवागांव, श्री पटेल झांझ के साथ पालकगण तथा आस पास के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।