(Khabrilal24.com) बिलासपुर, रंजेश सिंह एनएसयूआई प्रदेश सचिव ने बताया की अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंधित बहुत सारे महाविद्यालय में शिक्षको एवं प्राचार्य नही है। इसके बाद भी अभी नये प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हुआ है, पोर्टल में ऐसे भी महाविद्यालय को शामिल किया गया है, जिसमे न प्राचार्य है और ना ही शिक्षक जिसको लेकर हमने एनएसयूआई के साथियों के साथ कुलसचिव को ज्ञापन सौपा ।
रंजेश सिंह ने बताया की हमने पूर्व में भी इस मुद्दे पर आवेदन दिया था जिसको गंभीरता से लेते हुऐ तुरंत नोटिस जारी किया गया था कि जल्द से जल्द पात्र प्राचार्य एवम शिक्षको की भर्ती करे नही तो आने वाले नए सत्र में भर्ती पर रोक लगा दी जाएगी जिसमे बहुत से महाविद्यालय ने विश्वविद्यालय के नोटिस के बाद न्युक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की पर कुछ महाविद्यालय ने विश्वविद्यालय के नोटिस और नियमों को दरकीनारे कर दिया है।
भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ करना तो दूर की बात पहले से न्युक्त शिक्षको को भी अचानक से निकाल दिया गया है, और ना ही नई भर्ती की गई है ऐसे महाविद्यालय पर तुरंत कार्यवाही करने और पोर्टल से हटा कर नऐ प्रवेश पर रोक लगाने के लिए हम लोगो ने शैलेंद्र दुबे कुलसचिव को आवेदन सौपा जिस पर कुलसचिव ने बताया कि रंजेश सिंह एवम एनएसयूआई के साथियों के पहल के बाद ये बात जब से उनके संज्ञान में आया है तब से लगातार शिक्षको की भर्ती के लिए कार्य कर रहे है और तुरंत सूचना भी जारी किया है और सूचना का असर ये हुआ है की महाविद्यालय प्रशासन तत्परता से खुद विश्वविद्यालय आकर भर्ती के लिए फाइल जमा कर रहे है अब कुछ ही महाविद्यालय का फाइल आना बाकी है।
यदि किसी महाविद्यालय द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता तो उस महाविद्यालय को पोर्टल से भी हटाएंगे और नए प्रवेश पर रोक भी लगायेगे साथ मैं खुद सभी महाविद्यालय में जाकर इस वर्ष से नियमित परीक्षण करूंगा की क्लास हो रहा है कि नही शिक्षक उपस्थित है कि नही,और कही भी कमी दिखी तो कड़ी कार्यवाही होगी जिस पर रंजेश सिंह ने एक सप्ताह के भीतर सभी महाविद्यालय में शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की बात कही अगर कोई महाविद्यालय ऐसा नही करता तो विश्वविद्यालय द्वारा उन महाविद्यालय के नए प्रवेश पर रोक लगा दिया जाए और पंजीयन पोर्टल से हटा दिया जाए अगर जल्द ही छात्रहित में फैसला नही आता है तो एनएसयूआई तालाबंदी जैसे उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
इस बीच रंजेश सिंह प्रदेश सचिव एनएसयूआई,पुष्पराज साहू ,प्रदीप सिंह,आलोक कुमार ,विशाल ठाकुर,उज्ज्वल सिंह,जित्तूठाकुर,गौरव ,विक्की, अभिषेक आदि मौजूद रहे।