November 20, 2024 |

Breaking News

छत्तीसगढ़रायपुरराष्ट्रीयशिक्षा

NCCका 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एवं टीएससी (आईजीसी) शिविर का कल होगा समापन

आरंग के लखौली में NCC कैम्पिंग दिनांक 01 अगस्त 2023 से 10 अगस्त 2023 तक आयोजित किया गया है, शिविर का शुभारंभ कमाण्डिंग आफिसर (कम्प कमांडेंट) कर्नल सौरभ कुमार द्वारा किया गया।

(khabrilal24.com) आरंग, छत्तीसगढ़। 27 छ.ग. बटालियन एनसीसी रायपुर द्वारा दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एवं टीएससी (आईजीसी) शिविर एनसीसी कॅम्पिंग एरिया लखौली आरंग में दिनांक 01 अगस्त 2023 से 10 अगस्त 2023 तक आयोजित किया गया है। शिविर का शुभारंभ कमाण्डिंग आफिसर (कम्प कमांडेंट) कर्नल सौरभ कुमार द्वारा किया गया है।

27. छ. ग. बटालियन रायपुर के तत्वधान में आयोजित सीएटीसी-6 / टीएससी (अंतः समूह प्रतियोगिता-1) एन.सी.सी. प्रशिक्षण अकादमी लखौली में दिनांक 01 अगस्त से 10 अगस्त 2023 तक संचालित हो रहा है।

इस शिविर में मुख्य आकर्षण के रूप में 6 ग्रुप इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, रायपुर व सागर के कैडेट्स के मध्य टेंट पिचिंग प्रतियोगिता एवं आन्सटिकल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। संपूर्ण शिविर 27 छ.ग. बटालियन एन. सी.सी. रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हो रहा है। थल सेना शिविर जो कि इस कैंप के अंतर्गत चल रहा है जिसके प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में 8 छ.ग. बटालियन एन.सी.सी. रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल अश्वनी सिन्हा है।

शिविर के 6 वे दिन सीएटीसी 06 के कैडेट्स के मध्य त्वरीत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसके मुख्य निर्णायक शिविर के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार एवं शिविर के एड्जुडेंट कैप्टन विजय सिंह राजपुत थे, उक्त प्रतियोगिता शिविर के सुबेदार मेजर प्रथम सिंह, थर्ड अधिकारी एस.सी वर्मा, थर्ड अधिकारी रिता शुक्ला व थर्ड अधिकारी बलदारु सिंह ठाकुर के संरक्षण में सम्पन्न हुआ।

थल सैनिक शिविर का आयोजन प्रशिक्षण एरिया लखौली में किया जा गया है शिविर में सभी 06 ग्रुप भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर एवं रायपुर के 454 कैडेट भाग ले लिये है जिनको प्रशिक्षित कर दिल्ली भेजा जायेगा। जिनके उत्साहवर्धन के लिये दिनांक 09 अगस्त 2023 को शिविर के समापन समारोह में विशेष रूप से मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय के मुख्य अधिकारी अतिरिक्त महानिदेशक महोदय मेजर जनरल अजय कुमार महाजन का आगमन हो रहा है, साथ ही रायपुर एनसीसी ग्रुप के समादेशक महोदय ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहन (युद्ध सेवा मेंडल) का भी आगमन हो रहा है। उक्त शिविर में विभिन्न अंतर ग्रुप प्रतियोगिता सम्पन्न किया जा चुका है जिसमें विशेष रूप से टेंट पिचिंग ऑस्टिकल फायरिंग प्रतियोगिता एवं सभी ग्रुपो के चयनित कैडेटस के मध्य लिखित परिक्षा के माध्यम से श्रेष्ठ कॅडेटस का चयन किया गया ।

मुख्य अतिथि एडीजी के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया संपूर्ण शिविर में उत्कृष्ट कैडेटस को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया, इस कैम्प के साथ ही 27 सीजी बटालियन रायपुर का सीएटीसी -06 का भी समापन किया गया जिसमें विशेष रूप से शिविर प्रशासनिक अधिकारी ले० कर्नल प्रदीप कुमार नायर विशेष सहयोगी के रूप में सुबेदार मेजर प्रथम सिंह एवं कैम्प दण्डपाल के रूप में कैप्टन विजय सिंह राजपुत थे।

अपने उद्बोधन में एडीजी ने कहा-  एडजी के द्वारा ट्रेनिंग विथ फन का संदेश दिया साथ ही एनसीसी का ध्येय, वाक्य एकता और अनुशासन, एनसीसी के उदेश्य एवं लाभ तथा विभिन्न कैम्प के बारे मे विस्तार से कैडेट्स को समझाया गया और उनको उत्साहित करते हुये व्यक्तित्व विकास पर बल दिया। उन्होने एनसीसी द्वारा कैडेट्स को भारतीय सेना से अवगत होने का श्रेष्ठ मंच बताया तथा एक दूसरे का आदर करने पर जोर दिया। तथा कैडेटो की उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई।NCC लखौली

इस समापन समारोह के अंतिम कड़ी के रुप में एनसीसी ग्रुप रायपुर के समादेशक बिग्रेडियर व्ही एस चौहन (युद्ध सेवा मेंडल) द्वारा संपूर्ण कैम्प के गतिविधियों का वर्णन करते हुये मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया गय, एनसीसी गीत के साथ ही शिविर समापन की अधिकारिक घोषणा शिविर कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार के द्वारा किया गया ।

 

Khabri Lal 24
0
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH