राजनांदगांव में मजदूरों के रोजगार संबंधित समस्याओं का निदान के लिए श्रम विभाग गंभीर लगाए जाएंगे जन-चौपाल
श्रमिक जागरुकता के लिए जन-चौपाल का आयोजन 27 जुलाई गुरुवार को टेड़ेसरा में होगा।
(khabrilal24.com) राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ । राजनांदगांव में श्रम कल्याण मण्डल श्रम विभाग के द्वारा श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु तथा मजदूरो के रोजगार संबंधी समस्याओं का निदान करने के लिए श्रमिक जागरुकता सम्मेलन (जन-चौपाल) का आयोजन दिनांक 27/07/2023 दिन गुरुवार को टेड़ेसरा बस स्टैंड त्रिमूर्ति मंदिर तथा गाँधीसभा भवन परिसर में किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में श्रमिकों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं तथा श्रम कानून के अंतर्गत आवश्यक जानकारी देने के साथ-साथ श्रमिकों को कार्य पर आने वाली समस्याओं को सुनकर
त्वरित निराकरण किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजन के लिए श्री जितेन्द्र मुदलियार राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष एवं श्रीमती हेमा देशमुख राजनांदगांव नगर निगम मेयर (महापौर) से इस विषय पर चर्चा कर अवगत कराया गया, श्रम कल्याण मंडल जिला राजनांदगांव के प्रभारी श्री सुरेश मसीह, श्री सफी अहमद श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष के निजी सचिव लोकेश साहू एवं शरद देवांगन आदि उपस्थित थे।