(Khabrilal24.com) नया रायपुर। नवा रायपुर में ग्रामीणों के विरोध के बाद भी लगातार खुले में कचरा जलाया जा रहा है नया रायपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अपशिष्ट पदार्थों को जलन हेतु आज दिनांक तक अब तक किसी प्रकार की उचित व्यवस्था नहीं की है।
कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार के खुले में कचरा जलाने को लेकर शिकायत प्रशासन को किया भी और उचित व्यवस्था बनाने के लिए निवेदन किया, परंतु शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते अब तक किसी प्रकार की उचित व्यवस्था नहीं कर पाई है लगातार स्वच्छता को लेकर की शिकायत स्थानीय लोग करते रहे हैं https://whatsapp.com/channel/0029Va9MBwyCsU9RNNpQ3T1mपुराने डस्टबिन कचरा अपशिष्ट पदार्थों को रखने के लिए खराब हो चुके हैं जिसे बदलने के लिए सरपंच श्री सुजीत घिदौड़े द्वारा नया रायपुर विकास प्राधिकरण को पत्र लिखा गया परंतु इस समस्या का समाधान नहीं कर पाए.।
खराब डस्टबिन की वजह से कचरे के साथ पॉल्यूशन खाने को मजबूर हुए जानवर, लगातार खराब डस्टबिन मी कचरा डालने से मवेशी जो है कचरा खाने के साथ-साथ पॉलिथीन को निकाल भी रहे हैं इसकी कई फोटोस लगातार देखने को मिला और इसकी शिकायत भी किया गया परंतु संबंधित जिम्मेदार विभाग और ना ही टेंडर लेने वाले एजेंसियो ने इस पर ध्यान दिए.। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.khabrilal24.wm