(ख़बरीलाल24.कॉम) नई दिल्ली, कांग्रेस ने कहा है कि अडाणी समूह से जुड़े मामले की सच्चाई सिर्फ संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच से ही सामने आ सकती है।
उसने यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित समिति की जांच से सिर्फ भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों का उल्लंघन होने या न होने के बारे में पता चलेगा।
क्या कहना है महासचिव जयराम रमेश का।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि यह मामला राजनीति और कॉरपोरेट के बीच सांठगां ठ का है और इस पर जेपीसी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह मामला सिर्फ सेबी के नियमों के उल्लंघन तक ही सीमित नहीं है। इसमें आगे भी कई सारे मुद्दे शामिल हैं। इससे जुड़े सवालों के जवाब उच्चतम न्यायालय की ओर से गठित जांच समिति नहीं दे सकती। यह जवाब सिर्फ जेपीसी की जांच से ही मिल सकता है।
उच्चतम न्यायालय ने शेयर बाजार के विभिन्न नियामकीय पहलुओं के साथ अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट की जांच के लिए बृहस्पतिवार को शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश ए एम सप्रे की अगुवाई में एक समिति के गठन का आदेश दिया। समिति को अपनी रिपोर्ट दो माह के अंदर सीलबंद लिफाफे में देनी होगी।