(Khabrilal24.com) रायपुर, राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत आज दिनांक 6 अप्रैल 2023 को गांधी मैदान मे गांधी प्रतिमा के समक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के द्वारा एक दिवसीय सत्याग्रह किया गया । अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक श्री लालजी भाई देसाई जी के आह्वान पर केंद्र सरकार और मोदी के तानाशाही रवैये के चलते जय भारत सत्याग्रह आंदोलन किया गया। सत्याग्रह के पश्चात गांधी चौक से राजीव गांधी चौक होते हुए आंबेडकर चौक तक पदयात्रा की गई छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में सत्याग्रह का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण तथा उन्हे सामूहिक सलामी देकर की गई इस अवसर पर सत्याग्रह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के सचिव एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ श्री प्रताप नारायण मिश्र ने केंद्र की मोदी सरकार के तानाशाही रवैया की कड़ी आलोचना करते हुए राहुल गांधी के लोकसभा सदस्यता को निरस्त किए जाने की घटना को लोकतंत्र की हत्या करार दिया तथा पूरे देश में केंद्र सरकार के द्वारा शासकीय दुरुपयोग करते हुए जो सीबीआई और ईडी की कार्यवाही की जा रही है उस पर चिंता व्यक्त किए ।
राहुल गांधी ने देश की जनता के तरफ से केंद्र की सरकार को 2 सवाल किए थे कि मोदी और आडाणी के बीच क्या संबंध है एवं एसबीआई तथा एलआईसी के 20000 करोड का निवेश अडानी के सेल कंपनियों में कैसे हुए ? परंतु राहुल गांधी को लोकसभा में बोलने का मौका दिए बगैर उनकी सदस्यता एवं उनके रहने के मकान से भी बेदखल किए जाने का सेवादल के साथियों के द्वारा कड़ी निंदा की गई ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक अरुण ताम्रकार ने कहा कि राहुल गांधी जी के द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक की जो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनकी लोकप्रियता से डरकर कार्यवाही किया जा रहा है एवं उन्हें ईडी और सीबीआई के द्वारा व्यक्तिगत रूप से परेशान किया जा रहा है ।
कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त प्रदेश मुख्य संगठन संतोष पांडे जी के द्वारा तथा आभार प्रदर्शन कांग्रेस सेवा दल शहर अध्यक्ष अमन गिल के द्वारा किया गया।
सेवादल के इस सत्याग्रह में विशेष रुप से उपस्थित पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेई , कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडे, सेवादल महिला अध्यक्ष मंजूलता आनंद सेवादल यंग ब्रिगेड संयोजक विलियम बंसोड़े, प्रदेश महासचिव गण मनोज वर्मा , जेआर साहू, राजेश प्रसाद गुप्ता, प्रदीप ताम्रकार, ललित मण्डावी, रोहन राजवाड़े , नेहाल खान सुश्री आशा मरकाम , अन्नपूर्णा ध्रुव ,मनीषा श्रीवास कम्युनिकेशन से रहस वारते , भगत परगनिहा सचिव गण मनोज सोनकर बलदेव मेहरा परमिंदर सिंह, बलजिंदर सिंग, अजय ताम्रकार होरी लाल साहू राजकुमार बंजारे सोनी कर्ष श्रीमती उत्तरा सक्सेना संध्या राव सुदेश कुमार लाला महेंद्र साहू कुंज राम साहू संतोष यादव प्रदीप पुरायने ,मुकेश झारिया , रामेश्वरी चौहान, अनिल सिंग, के साथ शहर जिला अध्यक्ष अमन गिल एवं शहर महिला अध्यक्ष श्रीमती तेजस्विनी वर्मा के साथ प्रदेश के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित होकर सत्याग्रह के पश्चात गांधी मैदान से राजीव गांधी चौक होते हुए अंबेडकर चौक में शांति मार्च करते हुए आज के इस कार्यक्रम का समापन किया गया ।