राष्ट्रपति मुर्मू ने स्वीकार किया भारत निर्वाचन आयुक्त श्री अरुण गोयल का इस्तीफा
राष्ट्रपति ने श्री अरुण गोयल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, फिर हाल अभीतक श्री गोयल की विदाई की तिथि तय नही हुई है.
(ख़बरीलाल24.कॉम) दिल्ली । आज लोकसभा चुनाव के पूर्व देश के चुनाव आयुक्त श्री अरुण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया है जिसे राष्ट्रपति मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है.
कल होने वाली केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक टल गई निवर्तमान चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का कार्यकाल 2027 तक था. सूत्रों के मुताबिक किसी को इस बात की भनक भी नहीं थी कि अरुण गोयल इस तरह से अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं. वहीं, तीन दिन बाद आयोग को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाना है और अभी 2 दिन पहले ही आयोग पश्चिम बंगाल के दौरे से वापस लौटा है. https://khabrilal24.com/sujit-ghidode-congratulated-former-minister-dahriya-on-being-made-lok-sabha-candidate/
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.khabrilal24.wm
सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले हफ्ते होने की संभावना है. यह देखना है कि गोयल के इस्तीफे से क्या इसकी समय सीमा पर कोई असर होगा या नहीं. https://khabrilal24.com/satnami-awakening-and-upliftment-committee-meeting-concluded/
अरुण गोयल की विदाई तब हुई जब उनका कार्यकाल तीन साल बचा था. चुनाव आयुक्त के लिए एक पद पहले से ही खाली था. इससे पहले चुनाव आयुक्त अनूप पांडे इसी साल फरवरी में रिटायर हो गए थे. गोयल ने 21 नवंबर, 2022 को भारत के चुनाव आयुक्त (ईसी) के रूप में कार्यभार संभाला था. 1985 बैच के पंजाब कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी, गोयल 37 वर्षों से अधिक समय के बाद भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव के रूप में सेवा से रिटायर हुए थे. https://khabrilal24.com/satnami-awakening-and-upliftment-committee-meeting-concluded/