(khabrilal24.com) रायपुर । मंदिर हसौद के समीप ग्राम नकटा के पास खुले विदेशी शराब दुकान को बंद कर दूसरे जगह खोलने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रायपुर कलेक्टर श्री गौरव सिंह को लिखित ज्ञापन सौंपे।
ज्ञापन में लिखा है कि मंदिर हसीद गैस प्लांट ग्राम नकटा मोड पर विदेशी शराब दुकान संचालित है जो कि उसी रास्ते से हजारों की संख्या में लोगों का जाना जाना लगा रहता है यह शराब दुकान से 500 मीटर दूरी पर सरकारी स्कूल कन्या शाला व कई एजुकेशन संस्थाएं है जहा पर स्कूली छात्र-छात्राओं का सुबह शाम आना जाना लगा रहता है व मंदिर हसीद मुख्य मार्केट होने के कारण आम पास के गांव बालो व स्थानिय रहवासियों का आना जाना लगा रहता है विदेशी शराब दुकान में लगे रोजाना हजारों के भीठ के कारण आवाजाही में भारी परेशानी हो रहा है।
प्रतिदिन शराबीयों द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के साथ मार पीट एवं छात्राओं के साथ छेडछाड़ एवं अश्लील गाली गलोच व अन्य प्रकार की शर्मनाक घटनाओ का सामना करना पड़ रहा है पूर्व में शराबीयों के कारण यहां पर कई छोटे बड़े अनहोनी घटानायें हो चूकी है जिसमें कई लोगो को गंभीर घोटे आई और कई लोग अपने जान गंवा चुके है ।
हाल ही में कुछ दिन पहले ग्राम नकटा का एक 21 वर्ष का युवक उसी स्थान पर दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। स्कूली छात्राओं के स्कूल आने जाने का मुख्य मार्ग में ही शराब दुकान होने की वजह से स्कूली बच्चे अपने पालको को स्कूल जाने से मना करने लगे है।
ज्ञापन सौंपने वालो में ये प्रमुख रूप से उपस्थित रहे- जिला पंचायत सदस्य माखन लाल कुर्रे, पूर्व जनपद सदस्य शारदा बंजारे, नवा रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष सुजीत कुमार घिदौड़े, जितेंद्र बंजारे ,विनीत पाण्डेय, अजय यादव, पूर्व जिलापंचायत सदस्य टेश्वन बघेल,राजेश नेताम, मनोज कुमार, और ग्रामीण उपस्थित थे।