27 वीं छत्तीसगढ़ बटालियन NCC रायपुर ने जोरा मैदान में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस..
(khabrilal24.com) रायपुर, छत्तीसगढ़ । आज 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रायपुर ग्रुप के ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहान, युद्ध सेवा मैडल के निर्देशानुसार 27 वीं छत्तीसगढ़ बटालियन रायपुर के कमांडिंग अफसर के नेतृत्व में एन सी सी का रायपुर जिले, में सीईओ जिला परिषद् रायपुर एवं डिप्टी कमिश्नर रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में समेकित योग अभ्यास अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” और छत्तीसगढ़ शासन की थीम “एक विश्व,एक स्वस्थ्य” के अनुसार, इंदिरा गाँधी विश्विद्यालय के ज़ोरा मैदान में पूरे जोश के साथ मनाया गया।
इस आयोजन मे यह सन्देश दिया गया की योग से अपने को स्वास्थ्य रख कर हम एक अच्छे नागरिक के रूप में विकसित हो सकते है जिससे आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ेगा और हम अपने भारतीय दर्शन के अनुरूप ही सारे संसार को स्वास्थ्यपूर्ण परिवार के रूप में शांति का सन्देश देंगे। अतः अपने अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य हेतु सभी को अपने दैनिक जीवन में योग और व्यायाम को नियमित आदतों में शामिल किया जाना चाहिए।
इस भव्य आयोजन में 27 वीं छत्तीसगढ़ एन सी सी बटालियन के लगभग 253 कैडेट्स महाविद्यालयों एवं विद्यालयों से 6 एन सी सी अधिकारियों और 04 अफसर एवं पी.आई. स्टाफ ने भाग लिया।
27वीं बटालियन के सूबेदार मेजर प्रथम सिंह के अनुभवी देखरेख में इस आयोजन का आरम्भ सुबह 7 बजे से किया गया।
इस आयोजन में सामान्य योग प्रोटोकॉल के प्रदर्शन की व्यवस्था छत्तीसगढ़ शासन के योग आयोग के द्वारा की गयी थी।
आयोजन में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा उपस्थित थे एवं प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन हेतु छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री विधायक गण और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।