(Khabrilal24.com) रायपुर,गोबरा नवापारा राजिम
योगा डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है योगाचार्य डॉ रमेश कुमार सोनसायटी।
नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा नवम अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर मंगल भवन में हर्षोल्लास के साथ योगाभ्यास करते हुए मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा ने कहा कि योग को दैनिक जीवन चर्या में सम्मिलित करना चाहिए नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि योग प्राचीन काल से चली आ रही हमारे ऋषि-मुनियों की देन है जो कि अब भारत ही नहीं पूरा विश्व में योगाभ्यास किया जा रहा है एवं अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जा रहा है जो कि हम सभी के लिए गर्व की बात है।
नगरपालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत ने कहा कि योग सभी वर्ग के लोगों के लिए उपयोगी एवं लाभदायक है एवं डॉ राजेंद्र गदिया आयुर्वेदिक चिकित्सक ने कहा कि योग से संपूर्ण विकास होता है तत्पश्चात योगाचार्य डॉ रमेश कुमार सोनसायटी गोल्ड एवं डायमंड अवॉर्डी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है योग करने से जीवन का उद्देश्य चार पुरुषार्थ को पूर्ण करने की ओर अग्रसर होता है योग का प्रादुर्भाव योग के प्रकार योग के लाभ एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए योगाभ्यास कराया गया जिसमें बॉडी वार्म अप सूक्ष्म व्यायाम प्राणायाम एवं विभिन्न प्रकार के आसन कराया गया डॉक्टर तेजेंद्र साहू प्रभारी चिकित्सक नवापारा शासकीय अस्पताल ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न प्रकार की चिकित्सा पद्धति प्रचलित है उसमें योग भी एक पद्धति है इसे अपनाना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी उपाध्यक्ष चतुर जगत नगर के आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं पालिका के ब्रांड एंबेसडर डॉ राजेंद्र गदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक डॉ तेजेंद्र साहू भामाशाह साहू सद्भाव समिति एवं ब्रांड एंबेसडर मोहनलाल मानिकपन मानिक राम साहू संजय दुग्गड पदम पारख आर के सोनी रिटायर्ड बिजली ऑफिसर दिनेश साहू रोशन साहू पवार जी डीसी साहू अतीक खान एवं नगरपालिका के कर्मचारी गण एवं नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही एवं तन्मयता पूर्वक योगाभ्यास किया गया एक स्वर में बोला गया करो योग रहो निरोग योगाचार्य डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटीके द्वारा विगत 8 माह से गायत्री मंदिर शीतला पारा गोबरा नवापारा मैं निशुल्क योगाभ्यास कराया जा रहा है इस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने सराहनीय कार्य बताया।