November 20, 2024 |

Breaking News

अंतरराष्ट्रीयछत्तीसगढ़जीवन शैलीमनोरंजनराष्ट्रीय
Trending

दुनिया की सबसे ताकतवर सोसल मीडिया प्लेटफार्म हुए डाउन

फ़दुनियाभर में करोड़ो फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूज़र्स हो रहे परेशान।

(khabrilal24.com) नई दिल्ली. कई यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है. दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात 5 फरवरी 2024 को अचानक डाउन हो गए. यूजर्स के अकाउंट्स अपने आप ही लॉगआउट हो रहे हैं. कई यूजर्स ने एरर मेसेज दिखने की बात कही है.

लोग अपने खाते लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं-  कई यूजर्स लगातार परेशान हो रहे हैं. इसे लेकर लाखों यूजर्स ने रिपोर्ट की है. मेटा के मेसेंजर और थ्रेड ऐप पर भी ऐसी दिक्कतें आ रही हैं. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट ‘डाउनडिटेक्टर’ (Downdetector) पर भी हजारों यूजर्स ने आउटेज रिपोर्ट की. डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, परेशानी रात 8:30 बजे के बाद शुरू हुई, जो अब तक जारी है.

फेसबुक के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपने X हैंडल में ट्वीट कर लोगो को धैर्य रखने के लिए अपील किया है और कहा है कि जल्द ही सब फिरसे शुरू हो जाएंगे ।

 

Khabri Lal 24
0
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH