नया रायपुर में सात वर्षों से लावारिश खड़ी है गाड़ियां, न मालिक का पता और न ही प्रशासन को खबर है.
नया रायपुर के सेक्टर 27 में CGHB के ब्लॉक 23 में खड़ी है 7 वर्षों से लावारिश वाहनों पर किसी अधिकारी न नही लिया एक्शन.
Khabrilal24.com छत्तीसगढ़, नया रायपुर । नया रायपुर नाम सुनने से ही लोग एक सुरक्षित और साफ सुथरी पर्यावरण से घिरा हुआ शांत वातावरण के बारे में ख्याल आता जरूर है और लोग अब नया रायपुर के कॉलोनियों में निवास करने लगे है. परन्तु वर्तमान स्थिति में बीते कुछ वर्षों से नया रायपुर में आपराधिक मामले बढ़े है और साथ ही अक्सर खबरों में पढ़ने को मिलता है कि जुआ, अवैध शराब की बिक्री, गांजा, चोरी, लूटपाट, हत्या और चाकूबाजी की घटना आम होते जा रहे है जो कि प्रशासनिक कसावट और पुलिसकर्मियों की मिलीभगत का स्थानीय लोग आरोप लगाते रहे है, ऐसा ही प्रशासनिक और जिम्मेदार व्यक्तियों की लापरवाही सामने आ रही है.
नया रायपुर के सेक्टर 27 स्थित ब्लॉक 23 में बीते सात वर्षों से लावारिश हालात में कुछ वाहन खड़ी है जिसके बारे में किसी को कोई जानकारी नही है. सेक्टर में आंटीजी के नाम से प्रसिद्ध श्रीमती बलवंत कौर बल भी इसी कॉलोनी में रहते है और उन्होंने ने बताया कि इस ओर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को भी पत्राचार के माध्यम से सूचना दी गई है और कॉलोनी के व्हाट्सएप ग्रुप में भी अवैध रूप से बर्षों से पार्किंग की गई लावारिश गाड़ियों की फ़ोटो भेज जानकारी जुटाने का प्रयास कॉलोनी वासियों द्वारा किया गया था परंतु आज दिनाँक तक लावारिश गाड़ियां अवैध पार्किंग के रूप में खड़ी ही है प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान ही नही दिया गया है.
मीटर रूम का हाल भी ख़स्ता स्थिति में मिला – सेक्टर 27 के 23 ब्लॉक के मकानों में लगे मीटर का रूम भी खुले पड़े है जिसका दरवाजा दीमक खा गए है और मल्टी के छोटे छोटे बच्चे सुबह शाम इन्ही मल्टी के नीचे खेलते रहते है जो कभी भी दुर्घटना के शिकार हो सकते है छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है.
सरपंच ने भी लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप
नया रायपुर के सरपंच सुजीत घिदौड़े ने भी इस विषय को लेकर पूर्व में कॉलोनी वासियों की समस्याओ को अवगत CGHB को किया गया था परंतु वे भी अनसुना कर दिए जिसके बाद हाल ही में सीईओ नवा रायपुर विकास प्राधिकरण को सेक्टरवासियों के साथ मिलकर सरपंच ने कालोनी की समस्याओं को समाधान करने ज्ञापन भी सौंपे थे जिसे ख़बरीलाल24 डॉट कॉम की टीम ने विस्तार से प्रकाशित किया था, जिसका असर सेक्टर 30 की चोक हुई नालियों की सफाई में तेजी लाकर कार्यवाही किया जा रहा है.