नवा रायपुर के सेक्टर 27 में खेला गया अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट, ब्रम्हवेद की टीम ने जीती फाईनल मैच
अटल बिहारी क्रिकेट एकेडमी अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सेक्टर 27 के खेल मैदान में किया गया, फाईनल मैच ब्रम्हवेद रायपुर और नया रायपुर की टीम के मध्य हुआ जिसमें ब्रम्हवेद टीम ने फाईनल मैच जीत ट्रॉफी अपने नाम कर अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम किया।
khabrilal24.com छत्तीसगढ़ , नया रायपुर । नई राजधानी में अटल बिहारी क्रिकेट एकेडमी अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सेक्टर 27 के खेल मैदान में किया गया, फाईनल मैच ब्रम्हवेद रायपुर और नया रायपुर की टीम के मध्य हुआ जिसमें ब्रम्हवेद टीम ने फाईनल मैच जीत ट्रॉफी अपने नाम कर अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखने में कायम रहा।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि सरपंच एवं सरपंच संघ अध्यक्ष श्री सुजीत घिदौडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि – प्रदेश की नई राजधानी में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने स्थानीय स्तर पर अलग अलग खेल का आयोजन समय समय पर किया जाता रहा है पिछले 3- 4 वर्ष से नया रायपुर सेक्टर 27 के खेल मैदान में विदेश से पढ़ने आने वाले विदेशी विद्यार्थियों के साथ अलग अलग देश के विद्यार्थियों की टीम बनाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल टूर्नामेंट किया जा चुका है जो नया रायपुर के लोगो के लिए खेल के प्रति एक अच्छा अवसर साबित हो रहा है ।
मुख्यअतिथि श्री घिदौड़े ने कहा कि- नया रायपुर में युवाओं और बच्चों में क्रिकेट के प्रति विशेष लगाव और उत्साह के साथ खेल में लोग आगे आ रहे है जोकी बच्चों की शारीरिक और मानसिक स्थिति को मजबूत करने में बेहद कारगर साबित हो रहा है, उन्होंने आगे कहा कि पालकों की जागरूकता और बच्चों की लगन देख कर मुझे उम्मीद है कि ये सारे बच्चे एक दिन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट में हम सब खेलते हुए देख पाएंगे।
बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए श्री सुजीत घिदौडे ने आगे कहा कि– जो व्यक्ति जीवन मे अनुशाषित रहते है और अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी से निष्ठावान होकर मेहनत करते है वह एक दिन सफल जरूर होता है इसलिए खेल में भी अनुशासन बनाकर खेल को खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिए।
ब्रम्हवेद की टीम ने अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट जीतकर ट्रॉफी पर किया कब्जा नया रायपुर में अटल बिहारी क्रिकेट एकेडमी अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सेक्टर 27 के खेल मैदान में किया गया, फाईनल मैच ब्रम्हवेद रायपुर और नया रायपुर की टीम के मध्य हुआ जिसमें ब्रम्हवेद टीम ने फाईनल मैच जीत ट्रॉफी अपने नाम कर अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बड़ी जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा करने में सफल रहा।
श्री पीयूष यादव जो उप विजेता नवा रायपुर क्रिकेट टीम और अटल विहारी क्रिकेट अकेडमी के कोच है उन्होंने बच्चों को बेहतर तरीके से खेल की बारीकियों को सिखाते हुए मैदान में दिखे, साथ मे विजेता टीम की कोच श्री वेद साहू ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए अपनी ब्रम्हवेद क्रिकेट टीम रायपुर को अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बड़ी जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा करने में सफल रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती बलवंत कौर बल ने अपने उद्बोधन में कहा कि – बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए आउटडोर गेम खेलने में पालको को विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि बच्चों में खेल प्रतिभा के साथ साथ शारीरिक, मानसिक और अनुशासन का विकास हो सके ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से- समाज सेवक श्री मुकेश त्रिपाठी, चंदखुरी थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र जी, श्रीमती बलवंत कौर बल, पीयूष यादव , वेद साहू और अलग अलग क्रिकेट टीम के प्रतिभागीयों के साथ उनके पालक गण उपस्थित थे।