(khabrilal24.com) रायपुर । छत्तीसगढ़ में हवा की दिशा बदलने से मौसम में बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो आज से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और ठंड ज्यादा पड़ने लगेगी। प्रदेश में उत्तर की ओर से आने वाली हवाओं की वजह से नमी कम होगी।
तापमान में गिरावट आने से ग्रामीण समेत कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ जाएगी, वहीं छत्तीसगढ़ के जिले अंबिकापुर में तापमान सबसे कम रहा। यहां न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तो वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
कई शहरों में न्यूनतम तापमान में कमी आने वाली है, जिससे ठिठुरन और बढ़ जाएगी। अब आने वाले तीन दिनों में उत्तर से आने वाली हवा से ठंड बढ़ जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बीते साल की तुलना में इस साल ज्यादा सर्दी पड़ने वाली है। इस साल दिसंबर के पहले सप्ताह में ज्यादा ठंड पड़ने वाली है।