November 20, 2024 |

Breaking News

छत्तीसगढ़जीवन शैलीरायपुरस्वास्थ्य
Trending

नया रायपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ को जनसमस्याओं पर सरपंच ने सौंपा ज्ञापन

सरपंच सुजीत घिदौड़े ने नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के सीईओ को सेक्टर वासियों के साथसेक्टरों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा है।

khabrilal24.com नया रायपुर । नया रायपुर सेक्टर 30 अटल आवास कैंपस में सीवर लाइन जाम होने से कॉलोनी के सभी गार्डन तथा मकान के नीचे में गंदी बदबूदार पानी का भर गया है जिसके चलते स्थानीय निवासियों का सांस लेना तक मुश्किल हो गया है इस बदहाल व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत नवागांव खपरी के सरपंच श्री सुजीत कुमार घिदौड़े के द्वारा संबंधित विभागों को एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी नया रायपुर विकास प्राधिकरण को पूर्व में अनेकों बार पत्राचार कर समस्याओं से अवगत किया गया था जिस पर किसी प्रकार का निर्णय नही लिया और ना ही समस्या का निराकरण किया गया था।

ईडब्ल्यूएस कालोनी में सीवरेज लाइन चौक होने से पीने के पानी में बदबूदार दुर्गंध और कॉलोनी के गार्डन में गंदे पानी बहने से मलेरिया हैजा डायरिया अन्य गंभीर बीमारी उत्पन्न होने की संभावना है जिसको देखते हुए कॉलोनी वासियों के साथ सरपंच ने बैठक लिया इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल उन्होंने नया रायपुर विकास प्राधिकरण के वर्तमान सीईओ श्री सौरभ कुमार को जनता के साथ ज्ञापन सौपा।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.khabrilal24.wm

ज्ञापन में सरपंच ने मांग लिखा है-
1. सेक्टर 27 28 29 30 स्थित कॉलोनीयों का सुरक्षा हेतु बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य
2. सेक्टर 27 में मरकरी लाइट को हटाकर एलईडी लाइट लगाने का मांग किया है
3. सेक्टर 27 स्थित केपीएस स्कूल की अवैध बस पार्किंग को हटाए जाने
4. पर्याप्त मात्रा में समय से पानी की सप्लाई नहीं होना बताया है।

https://whatsapp.com/channel/0029Va9MBwyCsU9RNNpQ3T1m

सरपंच एवं ग्रामीणों ने नया रायपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री सौरभ कुमार से मुलाकात की है जिसमें CEO ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए त्वरित उचित कार्यवाही करने संबंधित विभागों को दिशा निर्देश देने की बात कहते हुए जनता एवं सरपंच को आश्वासन देते हुए कहा की जल्द ही इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ज्ञापन में यह रहे शामिल-
गणेश साहू, सावन कंबार, लवकुश सोनी, दिनेश निषाद टिकेश सेने, सागर साहू ,अंकुश खरोले, पंच केवरा बर्मन।  ,शशिकला दुबे, संजीला विश्वास, हाया भानुप्रताप सिंह के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Khabri Lal 24
0
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH