(khabrilal24.com) रायपुर । बाबा गुरु घासीदास जी के द्वितीय सुपुत्र महान प्रतापी राजा गुरु बालकदास जी की 163 वी. स्मृति दिवस कार्यक्रम 28 मार्च (मंगलवार) को 12 बजे से राजधानी रायपुर के “शहीद स्मारक भवन” में आयोजित होने जा रहा है ।
28 मार्च को शहीद स्मारक भवन रायपुर में होगा भव्य आयोजन… – कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी होंगे, अध्यक्षता नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया करेंगे। यह कार्यक्रम गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा राजश्री सद्भावना समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा जिसमें प्रदेशभर से सतनामी समाज के अनुयायी शामिल होंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों के भंडारी, साटीदार व अखाड़ा दल प्रमुखों का होगा सम्मान – गुरु बालकदास जी की अदम्य साहस, वीरता व संदेशों को अमरत्व प्रदान करने के लिए उनकी स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है जिसमें गुरु जी के द्वारा गांव- गांव में सामाजिक व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए अनेकों पद सृजित किए गए थे जिनके अनुरूप प्रत्येक गांव के भंडारी, साटीदार सहित शौर्य प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा दलों के प्रमुखों को कार्यक्रम दिवस पर सम्मानित किया जाएगा ।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर 20 मार्च 2023 दिन सोमवार को दोपहर 02 बजे न्यू राजेंद्र नगर स्थित मिनीमाता स्मृति भवन में अहम बैठक आयोजित की गई है,
कार्यक्रम आयोजन समिति के मुख्य सदस्य एवं पदाधिकारीगण श्रीमती शकुन डहरिया (संरक्षक), के.पी. खण्डे (अध्यक्ष), डॉ.जे.आर. सोनी (महासचिव), सुंदरलाल जोगी (जिलाध्यक्ष) एवं गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, राजश्री सद्भावना समिति के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं महिला मंडल के सदस्यगण.