November 20, 2024 |

Breaking News

Uncategorized
Trending

लाईवलीहुड कॉलेज के हॉस्टल में महिलाओं के लिए अस्थायी हॉस्टल जल्द ही प्रारंभ होगा जिसमे 50 सीट की होगी क्षमता

पंजीयन कार्यालय बनकर पूरी तरह से हुआ तैयार, कलेक्टर ने निरीक्षण कर लिया जायजा

(Khabrilal24.com) बलौदाबाजार-भाटापारा, कलेक्टर रजत बंसल ने आज जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित पंजीयन कार्यालय,निर्माणाधीन तहसील कार्यालय, 29 बंगला,जीएडी कॉलोनी, ट्रांजिट हॉस्टल एवं सकरी स्थित लाईवलीहुड कॉलेज का आकिस्मक निरीक्षण कर जायजा लिया। इसके साथ ही लाईवलीहुड कॉलेज में कैसे नये कार्य योजना बनाएं जा सकते है इसके लिए कमेटी गठित कर अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट 7 दिन में प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए है।

इस दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिला मुख्यालय में कामकाजी महिलाओं के लिए नये संचालित होने वाले हॉस्टल का संचालन सकरी स्थित खाली पड़े लाईवलीहुड कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में करनें का निर्णय लिया गया है। श्री बंसल ने तहसील कार्यालय परिसर में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहें नवनिर्मित जिला पंजीयन कार्यालय एवं निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का मुयाना कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उक्त भवन के शीघ्र ही शुभारंभ करनें के निर्देश दिए है साथ ही तहसील कार्यालय के काम में और अधिक प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है ताकि दोनों भवनों का एक साथ ही शुभारंभ कराया जा सके।

श्री बंसल ने आज नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार द्वारा बनाएं जा रहे ग्राम खैरघटा के नजदीक गौठान निर्माण का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव,लोक निर्माण विभाग के ईई टी सी वर्मा, रजिस्ट्रार आशु अग्रवाल,सब इंजीनियर विभाकर जोशी,तहसीलदार बलराम तंबोली,सीएमओ श्री देवांगन,अनिल प्रधान सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

Khabri Lal 24
0
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH