(khabrilal24.com) छत्तीसगढ़, रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश में दिन भर में गर्मी अपने उबाल पर है एक तरफ देश भर के लोग गर्मी से बेहाल है वही छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लगभग 50 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन हो रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों को ग्रीष्म ऋतु में किसी प्रकार की अवकाश नहीं मिलता है। देश भर में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा भले ही आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय सारणी मे परिवर्तन किया गया है परन्तु किसी भी प्रकार की ग्रीष्म अवकाश घोषित नही किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को सरपंच संघ अध्यक्ष श्री सुजीत घिदौड़े ने लिखा पत्र
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को पत्र लिखकर मांग किया है कि प्रत्येक वर्ष आंगनबाड़ी केंद्रों को ग्रीष्म अवकाश प्रदान किया जाए।
वीडियो के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें 👇
https://youtube.com/shorts/0zkiRHJCVr8?feature=shared
03 वर्ष से 06 तक बच्चे आते है प्रदेशउ के आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ते है – छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगभग 50000 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है इन आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चे पढ़ते हैं प्रदेश में इन दिनों तेज धूप और लू ने बड़े बुजुर्गों का घर से निकलना बंद कर रखा है और मई – जून के इस महीने में यह घटना हर साल घटित होता है, इसे लेकर प्रदेश की सरकार को आँगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में 1 माह का अवकाश प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को पत्र लिखकर आँगनबाड़ी केंद्रों में 1 माह की ग्रीष्म अवकाश घोषित करने की मांग नया रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष श्री सुजीत कुमार घिदौड़े ने किया है ।
नया रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष श्री सुजीत घिदौडे ने कहा कि – प्रदेश में गर्मी का पारा 42 डिग्री सेल्सियस से 47 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है और आँगनबाड़ी केंद्रों में 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के छोटे बच्चों के साथ – साथ गर्भवती महिलाओं को भी आँगनबाड़ी केंद्रों में असुविधाओं के कारण लू और तेज धूप का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े को पत्र लिखकर आँगनबाड़ी केंद्रों में 1 माह का ग्रीष्म अवकाश घोषित करने की मांग किया है।