November 20, 2024 |

Breaking News

छत्तीसगढ़बिलासपुरशिक्षा

प्रदेश सचिव एनएसयूआई रंजेश सिंह ने बिलासपुर एस.एस. पब्लिक स्कूल के मनमानियों के तहत प्रशासन को सौपा ज्ञापन..

(Khabrilal24.com) बिलासपुर, रंजेश सिंह प्रदेश सचिव एनएसयूआई ने बिलासपुर खमतराई स्थित एस एस पब्लिक स्कूल के मनमानियों से प्रशासन को निम्न बिंदुओ पर ज्ञापन सौपा..

1.मनमाने तरीके से प्रशासन के नियम विरुद्ध फीस की वृद्धि।

2.पुस्तक और नोट बुक विद्यालय से ही खरीदने पालक और बच्चो को बाध्य करना।

3.नियम विरुद्ध पालकों और बच्चो को फीस के लिए दबाव बनाना और लेट फीस के नाम पर प्रत्येक दिन का 10 रुपए चार्ज किए जाने पर।

4.टर्म फीस के नाम पर 3500 रुपए 1st 3rd स्टेंडर के बच्चो के लिए जो की बहुत ज्यादा है।

रंजेश सिंह ने बताया कि इन सभी मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपने हम एनएसयूआई के साथी बिलासपुर, खमतराई स्थित एस एस पब्लिक स्कूल पहुंचे तो वहां कोई भी जिम्मेदार पद पर आसीन व्यक्ति उपस्थित नही था। प्रिंसिपल भी गायब डीन भी गायब बात करने पर पता चला कि वाइस प्रिंसिपल की न्युक्ति ही नही की गई है।

बिना किसी जिम्मेदार पद अधिकारी के सिर्फ फाइनेंस डिपार्टमेंट के भरोसे विद्यालय संचालित कर रहे है, और प्रशासन के नियमो को दरकिनार कर मनमाने तरीके से फीस की वसूली की जा रही है। जबकि प्रशासन का सख्त निर्देश है कि शिक्षा अधिनियम 2020 के तहत 8%से ज्यादा की फीस वृद्धि पर फीस विनियम के सदस्यों से अनुमति लेना आवश्यक है।

जिसका विद्यालय के पास न ही कोई जवाब है और ना ही किसी प्रकार की अनुमति, हमने मांग किया है की जो भी नियम विरुद्ध फीस और दवाब विद्यालय द्वारा बनाया जा रहा है उसे तुरंत ही बंद किया जाए अन्यथा छात्रहित और पालकों के हित में अगर निर्णय नहीं आता है तो एनएसयूआई चरण बद्ध तरीके से नियमानुसार एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी।

ज्ञापन सौंपते हुऐ रंजेश सिंह प्रदेश सचिव एनएसयूआई,पुष्पराज साहू,विक्की बनर्जी,पंकज सोनवानी,गौरव ठाकुर, विशाल,अनुराग साहू,सोना राजपूत के साथ ही बहुत से छात्र एवम पालक उपस्थित रहे।

Khabri Lal 24
0
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH