28 मार्च 2023 को राजा गुरु बालकदास की 163 वी पुण्यतिथि मनाएगी सतनामी समाज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में करेंगे शिरकत…
(khabrilal24.com) राजधानी रायपुर I 28 मार्च 2023 दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे से सतनामी समाज द्वारा पूज्य गुरुघासीदास जी के द्वितीय पुत्र बलिदानी रजा गुरु बालकदास जी की 163 वी पुण्यतिथि का कार्यक्रम शहीद स्मारक भवन, जी.ई. रोड रायपुर में आयोजित किया गया है.
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शामिल होंगें.
कार्यक्रम गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा राजश्री सद्भावना समिति रायपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है. जिसमे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शामिल होंगें. नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक रायपुर ग्रामीण एवं पूर्व मंत्री होंगें विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल.
श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक रायपुर ग्रामीण एवं पूर्व मंत्री होंगें विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में होंगें शामिल तथा उनके साथ प्रो.डॉ. केशरी लाल वर्मा जी (कुलपति रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर) एवं प्रो.डॉ. के.पी.यादव (कुलपति मैट्स यूनिवर्सिटी).
कलाकारों का होगा सम्मान –
कार्यक्रम में अखाडा पार्टी, सभी भंडारी एवं साटीदार तथा फिल्म बलिदानी राजा गुरु बालक दास के कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा.
कार्यक्रम में ये होंगें शामिल –
श्रीमती शकुन शिव डहरिया (अध्यक्ष राजश्री सद्भावना समिति), श्री. के.पी.खंडे, (अध्यक्ष छ.ग. राज्य अनुसूचित जाति आयोग), श्री सुंदरलाल लहरे- (उपाध्यक्ष गु.घा.सा.एवं स.अ.), डॉ. जे.आर.सोनी- (महासचिव, गु.घा.सा.एवं स.अ.), श्री डी.एस.पात्रे- कोषाध्यक्ष, श्री चेतन चंदेल प्रवक्ता, श्री सुन्दरलाल जोगी- जिला अध्यक्ष, श्रीमती पुष्पा पाटले (सदस्य छ.ग.बाल सं. आयोग), श्रीमती उमा भतपहरी, श्रीमती चंपा गेंदले,आर.के.पाटले,कृपाराम,लाला पुरेना,घासीदास कोशले,प्रकाश बांधे,श्री घनश्याम घिदौड़े, श्री टिकेन्द्र बघेल, पंडित अंजोर दास एवं समस्त सतनामी समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित होंगें.