khabrilal24.com नया रायपुर। नया रायपुर स्थित कलिंगा विश्व विद्यालय के विद्यार्थी एवं रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के फिजिक्स विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत श्री सागर साहू ने कलिंगा यूनिवर्सिटी से सिंथेसिस करेक्टेराइजेशन एंड एनॉलिसिस ऑफ न्यू टाइप पेरोवस्काइट एंड ऑर्गेनोमेटालिक सोलर सेल न्यू टेक्नीक के विषय पर शोध करने से मिली पीएचडी की उपाधि हासिल किया है, यह शोध डॉ.आलोक वर्मा कलिंगा यूनिवर्सिटी के भौतिकशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक के मार्गदर्शन में पूर्ण किया।
सरपंच संघ अध्यक्ष नया रायपुर और कांग्रेस प्रवक्ता सुजीत घिदौड़ें ने श्री सागर साहू को फोन कर बधाई दिया दिया ।
नया रायपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता श्री सुजीत घिदौड़े ने फ़ोन कर सागर साहू को उनके शोध के विषय मे जानकारी लिया और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का नाम रौशन करने तथा विद्यार्थियों को नए मुकाम पाने के लिए प्रेरित करने और समाज को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब शिक्षित युवाओं की होगी और गांव के विद्यार्थियों को नई प्रेरणा मिलेगी ।
सागर को मिली पीएचडी की उपाधि से गांव सहित नया रायपुर के लोगो मे हर्ष और खुशी का मौहोल है ग्रामीण लोगो में सागर साहू को मिली PHD चर्चा का विषय बना हुआ है चुकी नवा रायपुर में सागर साहू युवाओं के बीच मे एक कलाकार के रूप में भी जाना जाता है और यही कारण है कि यह विषय चर्चा में है और सागर साहू को ग्रामीणों के साथ साथ क्षेत्र के लोग बधाई देने लगातार घर पहुंच रहे है।