(Khabrilal24.com) रायपुर, NEET परीक्षा के घोषित परिणाम में श्रेयांश को मिली 9252 वीं रैंक गौरीबाजार विकास खंड के ग्राम भृगुसरी निवासी प्रदीप सिंह का पुत्र श्रेयांश सिंह ने नीट में प्रथम प्रयास में ही कुल 720 में से 642 अंक अर्जित किया। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गौरी बाजार में हुई। श्रेयांश ने 642 अंक प्राप्त करके आल इंडिया लेवल पर मेडिकल की सरकारी सीट पर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है l उनकी इस सफलता पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने क्षत्रिय कुलभूषण सम्मान से मेमोंटो देकर सम्मानित किया। श्रेयांश के पिता प्रदीप सिंह जो हीरा ग्रुप ऑफ इन्डस्ट्रीज में कार्यरत हैंl
देश के मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में रुद्रपुर के श्रेयांश को सफलता मिली। क्षेत्र के भृगुसरी गांव के रहने पत्रकार राजेंद्र सिंह के पौत्र है। प्रदीप के बेटे श्रेयांश ने रायपुर में ही प्रवेश परीक्षा की तैयारी की। परिणाम आते ही गांव पर लोगों ने खुशी जताई। श्रेयांश सिंह ने 642 अंक प्राप्त कर की अपने माता पिता,समाज,परिवार और शुभचिंतको का मान और गौरव बढाया।
परीक्षा में जिले के होनहारों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेडिकल क्षेत्र में जाने के अपने सपनों की उड़ान में और रंग भरा है। शहर के दो कोचिंग संस्थान एवं इस परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों के घर खुशियों का माहौल रहा। शिक्षकों व परिजनों मिठाई खिलाकर प्रतिभावानों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (प्र.स्थापना 1897) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा श्रेयांश की यह सफलता यह बताने के लिए काफी है कि मेहनत और दृह संकल्प के दम पर व्यक्ति कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है| इस सम्मान के कार्यक्रम अवसर पर अ.भा.क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रकाश सिंह ठाकुर , महामंत्री जयप्रकाश (JP) सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ,अजय सिंह, विनोद सिंह परिहार पवन सिंह, आर पी सिंह , डॉ सुजीत परिहार,मुख्य रूप से आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.khabrilal24.wm