2मार्च तक के लिए स्थगित हुई छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही, राज्यपाल ने भूपेश सरकार की योजनाओं का किया सराहना।
रायपुर। आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है इसके पहले दिन राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने सदन में अभिभाषण दिया. इस दौरान उन्होंने अपने 20 मिनट के भाषण में भूपेश सरकार की योजनाओं को सराहा. पहले दिन ही अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही 2 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है. गुरुवार सुबह 11 बजे से एक बार फिर से कार्यवाही शुरू होगी.
महामहिम ने 20 मिनट का दिया अभिभाषण
महामहिम बिस्वा भूषण हरिचंदन ने 20 मिनट में अपनी स्पीच पूरी की. उन्होंने अंग्रेजी में भी अपना अभिभाषण पढ़ा. वो भाषण पढ़ते उससे पहले विधानसभा अध्यक्ष चरणदास ने कहा कि कुछ पॉइंट बताए. जिसमें उन्होंने कहा कि राज्यपाल हिंदी और इंग्लिश में पढ़ेंगे और कुछ पॉइंट्स को पढ़ा हुआ माना जाएगा. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे राम वन गमन, स्वामी आत्मानन्द स्कूल और तुंहर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम को सराहा.
महामहिम के अभिभाषण से पहले भाजपा ने जमकर हंगामा किया
महामहिम के अभिभाषण से पहले भाजपा ने जमकर हंगामा किया. विधायक धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जिस सरकार का राज्यपाल पर भरोसा नहीं है. उनसे भाषण कैसे करवा सकते हैं. विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के तीन सचिव आपके खिलाफ कोर्ट में हैं. ऐसे में सरकार किस आधार पर अभिभाषण करवा रही है.