(khabrilal24.com) नई दिल्ली I मोदी सरनेम टिप्पणी के मामले में गुरुवार को सूरत जिला अदालत ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है. हालांकि कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत भी मिल गई। लेकिन अब इस पर सियासत शुरू हो गई है. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर एक बैठक हुई जिसमें 50 से अधिक सांसदों ने हिस्सा लिया. सर्वसम्मति से शुक्रवार को दिल्ली में विजय चौक तक सांसदों का मार्च और राष्ट्रपति से मुलाकात का कार्यक्रम बनाया गया है. वहीं, सोमवार से देशभर में प्रदर्शन का भी ऐलान किया गया.
राष्ट्रपति से मिलने मांगा समय – जयराम रमेश I
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने बताया कि कल शुक्रवार को विपक्षी सांसदों के साथ बैठक संसद में होगी जिसके बाद सभी विपक्षी सांसद विजय चौक तक चलकर प्रदर्शन करेंगे. हमने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है यदि समय मिल जाता है तो उनसे मुलाकात करेंगे. सोमवार को दिल्ली और बाकी राज्यों में सूरत जिला अदालतके फैसले को लेकर प्रदर्शन होगा.