14 अप्रैल को पूरे विश्व मे गूंज उठे जय भीम के नारे, 24 घंटे तक रहा सोशल मीडिया में सर्वर डाउन.
नया रायपुर के बाकी गांवों के युवाओं के लिए भी ग्राम कुहेरा के युवा प्रेणास्रोत के साथ बधाई के पात्र है : सुजीत घिदौड़े
khabrilal24.com रायपुर, छत्तीसगढ़ : 14 अप्रैल को पूरे विश्व मे भारतीय संविधान के पिता और महामानव डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी के जयंती के अवसर पर जगह- जगह हर्षउल्लास के साथ जयंती मनायी गई. बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति के रूप में हाल ही में आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में 206 फिट की स्थापित है जो विश्व की सबसे ऊँची मानवनिर्मित मूर्ति है तथा इसके निर्माण में तकरीबन 404 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुई है.
विजयवाड़ा में बीआर अंबेडकर की विश्व की सबसे ऊँची मूर्ति है जिसकी कुल ऊंचाई 206 फिट है.
आंध्र प्रदेश के सीएम ने विजयवाड़ा में 206 फीट ऊंची अंबेडकर प्रतिमा का किया अनावरण आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने 19 जनवरी 2024 को विजयवाड़ा के स्वराज मैदान में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 206 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया. विजयवाड़ा में बीआर अंबेडकर की विश्व की सबसे ऊँची मूर्ति है.
नया रायपुर के बाकी गांवों के युवाओं के लिए भी ग्राम कुहेरा के युवा बधाई के पात्र है : सुजीत घिदौड़े
नया रायपुर के कुहेरा ग्राम में भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की 7 फिट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया गया है जिसमे ग्राम के युवाओं तथा ग्रामवासियों व अन्य जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर निर्माण किया गया है जो युवाओ के लिए एक प्रेणास्त्रो है.
नया रायपुर के बाकी गांवों के युवाओं के लिए भी ग्राम कुहेरा के युवा प्रेणास्रोत के साथ बधाई के पात्र है : सुजीत घिदौड़े
नया रायपुर के ग्राम कुहेरा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति का अनावरण किया गया जो ग्रामीणो तथा समाज के सहयोग से युवा पीढ़ी के द्वारा यह कार्य किया गया है, जिसे ग्राम पंचायत भवन के प्रांगण में स्थापित किया गया है सरपंच संघ अध्यक्ष व प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज नवा रायपुर युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री सुजीत घिदौड़े ने कहा है कि – यह एक बेहतरीन प्रयास है नया रायपुर के बाकी गांवों के युवाओं के लिए भी ग्राम कुहेरा के युवा प्रेणास्त्रोत के रूप में बधाई के पात्र है मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होंने आमंत्रित करने वाले साथियों को भी शुक्रिया जो इस महान कार्य के लिए आमंत्रण किया है.