(khabrilal24.com) आरंग, रायपुर । प्रदेश की राजधानी रायपुर से लगे आरंग के चरौदा गांव की घटना ने प्रदेश में शोक की लहर पैदा कर दिए हर कोई सुनकर दंग है कि एक ही परिवार की तीन बच्चों की मौत कैसे हो सकती है घटना ऐसा है कि ग्राम चरौदा में अमरूद तोड़ने के समय तीनों बच्चे पेड़ के पास कुएं में गिर गए जिससे डूब कर तीनों बच्चों की मौत हो गई यह घटना के बाद गांव और शहर में कहर मच गया है हर कोई शोक की लहर में है।
सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में दो भाई और एक बहन शामिल है तथा इस हादसे ने हर किसी को शोक की लहर में डूबा दिया परिजनों का कहना है कि जब बच्चे समय पर काफी देर तक घर नहीं आए तो आस-पड़ोस मैं बच्चों की पतासाजी शुरू की जिसके बाद बच्चे कहीं नहीं मिले परिजन ने बताया कि किसी ने बताया उन्हें की कुए की जाली टूटी हुई है जिसके बाद कुए के अंदर देखने पर और गोता लगाने पर तीनों बच्चे की लाश प्राप्त हुई मौके पर पहुंची आरंग पुलिस के थाना प्रभारी श्रीमती कमला पुसाम ठाकुर ने तीनों बच्चों की शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।