(Khabrilal24.com) बिलासपुर, एनएसयूआई के पुष्पराज साहू और प्रदीप सिंह ने विश्वविद्यालय कुलसचिव शैलेंद्र दुबे को ज्ञापन सौंपते हुए कहा की विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी महाविद्यालयों में आधे से ज्यादा सीटें रिक्त है और बहुत से छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय और UTD एवं सरकारी महाविद्यालय के चक्कर में प्रवेश लेने से वंचित हो गए है। चूंकि प्रवेश की प्रक्रिया बंद हो गई है जिसके कारण सीटे खाली होने के बाद भी छात्र प्रवेश के लिए भटक रहे अतः छात्रों के भविष्य को देखते हुए।
पुनः प्रवेश प्रक्रिया 15 दिवस के लिए प्रारंभ करने की बात कही गई, अगर तत्काल प्रभाव से छात्रहित में फैसला नही होता है तो एनएसयूआई चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए अग्रसर रहेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की रहेगी जिसपर कुलसचिव जी ने जल्द ही छात्रहित में फैसला आने की बात कही ज्ञापन सौंपते हुऐ एनएसयूआई के पुष्पराज साहू और प्रदीप सिंह, गौरव ठाकुर,डिगेश ठाकुर एवम छात्र उपस्थित रहे।