(khabrilal24.com) बिल्हा, छत्तीसगढ़ । आज एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह के मार्गदर्शन में प्रदीप सिंह ने बिल्हा स्थित अग्रसेन महाविद्यालय प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा ,प्रदीप सिंह ने बताया की महाविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार मनमानी और अड़ियल रवैया कि शिकायत मिलते रहती है अभी हाल ही में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है जिसका अंतिम चरण के लिए 1तारिक से फॉर्म प्रारंभ होना था उससे पूर्व प्रथम मेरिट लिस्ट में आए नामो 31 तारिक तक प्रवेश ले लेना था फिर 31 जुलाई अंतिम तिथि होने के बाद शाम तक सभी महाविद्यालय को विश्वविद्यालय को रिक्त सीटो की जानकारी देनी थी परंतु ऐसा नही किया गया है और ना ही बची सीटो के लिए पोर्टल प्रारंभ हुआ है ।
ऐसा सिर्फ इस लिए किया जाता है ताकि अपने मर्जी से लोगो को प्रवेश दे सके और फायदा कमाया जा सके जिसमे काबिल और गरीब छात्र पिछड़ जाते है पहले से ही उनकी हालत पढ़ने लायक नही होता लेकिन जैसे तैसे करके पढ़ने हेतु प्रवेश पाने पहुंचते है तो धाधली का शिकार हो जाते है जिसको लेकर हम एनएसयूआई के साथियों ने प्राचार्य महोदया को आवेदन सौपा है और आज शाम तक सभी विभागों की सीट संबंधित जानकारी मांगा गया है और साथ में कहा गया कि प्रवेश प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता होनी चाहिए और आगे इस प्रकार किसी भी तरह की शिकायत आया या 1भी छात्रों को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा घुमाया गया तो ठीक नही होगा विश्वविद्यालय के नियमो को ध्यान में रख कर समय पर सारी प्रक्रिया पूर्ण करने की बात कही गई । ज्ञापन सौंपते हुए प्रदीप सिंह , डिगेश सिंह ,प्रेमप्रकाश कुर्रे .पुष्प कुमार. दीपक यादव. दुर्गेश डहरिया एवम छात्र मौजूद रहे ।