(khbarilal24.com) आरंग । आरंग विधानसभा में साल 2020 में 28 जनवरी को त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव हुआ था जिसमे आरंग विधानसभा में जनपद अध्यक्ष पद के लिए श्री खिलेश्वर देवांगन को 28 जनपद सदस्यों ने क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के आदेश पर निर्विरोध अध्यक्ष का चयन कर दिया गया। धीरे- धीरे लगातार जनपद अध्यक्ष और सदस्यों के बीच 15वे वित्त की राशी बटवारे को लेकर आपस मे विवाद बढ़ता गया और सरकार व मंत्री के प्रभाव में इस समस्या का समाधान करदिया जाता रहा।
03 जनवरी 2024 को राज्य के सत्ता परिवर्तन में कांग्रेस की हुई हार , राज्य में कांग्रेस की सरकार जाते ही कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों के ऊपर अविश्वास प्रस्ताव लगने की शिलशिला शुरू हुई और इसी में खिलेश देवांगन आरंग जनपद पंचायत के अध्यक्ष का भी अविश्वास प्रस्ताव के लिए 19 जनपद सदस्यों ने लिखित हस्ताक्षर कर 5 जनवरी को रायपुर कलेक्टर को सूचना दे दिए।
आरंग के नए SDM पुष्पेंद्र शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया जिसके निर्देश पर आज यानी 17 जनवरी को 12 बजे जनपद अध्यक्ष पद पर आसीन श्री खिलेश देवांगन की किस्मत का फैसला जनपद सदस्यों द्वारा तय किया जाएगा।