khabrilal24.com रायपुर , तिल्दा । तिल्दा से 10 किलों मीटर दूर ग्राम ताराशिव मे अडानी पावर प्लांट लिमिटेड सी,एस,आई,डी,सी,इंण्डस्ट्रीयल उद्योग को लगाने के लिए पर्यावरण विभाग द्वारा 22 जून को रखा गया जिसका पता चलते ही ग्रामीणों भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है । सभी आस पास के गाँव बहेसर,नकटी,जलसों,बरतोरी,ठंडवा,कुंदरू,खम्हरिया,कोनारी,तुलसी,सीरवे,गैतरा,खपरी,मढ़ी,के ग्रामीण संयंत्र का विरोध कर रहे है।
ग्रामीणों के साथ राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) छत्तीसगढ़ भी है, संयंत्र के लोक जनसुनवाई को निरस्त करने के लिए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू।अली के नेतुत्व मे प्रदेश स्त्रीय विरोध प्रदर्शन करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष के नेतुत्व मे कलेक्टर के नाम एसडीएम एवं तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया है जिसमें प्रदेश सचिव सोनू निर्मलकर,रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष सेवक दास बर्मन,कार्यकारी ग्रामीण अध्यक्ष विजय मांडे, तिल्दा ब्लाक अध्यक्ष लाखन चौहान,हिमांशु तिवारी, विनोद अवस्थी,सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित थे।