(Khabrilal24.com) मुंगेली, कलेक्टर राहुल देव ने बिल्हा विधानसभा पथरिया ब्लॉक के ग्राम धरदेई में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) में आरओ वाटर प्लांट का निरीक्षण किया। राहुल देव मुंगेली कलेक्टर ने धरदेई के रीपा में आरओ वाटर प्लांट से अब तक के उत्पादन, विक्रय और प्राप्त आर्डर के संबंध में जानकारी ली और स्वयं के लिए फिल्टर पानी का बाटल भी खरीदा।
कलेक्टर ने प्लांट से उत्पादित पानी की टीडीएस और अन्य मिनरल के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने फिल्टर पानी पीकर गुणवत्ता भी परखी और उसकी सराहना की। कलेक्टर ने आरओ वाटर प्लांट में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर तत्काल सूचित करने के निर्देश दिए। इस दौरान समूह के लोगों ने बताया कि आरओ वाटर प्लांट के माध्यम से 04 हजार लीटर पानी का उत्पादन किया गया है, जिसमें से 500 लीटर पानी का विक्रय किया जा चुका है तथा 02 हजार लीटर पानी का आर्डर प्राप्त हुआ है।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाजार में मांग के अनुरूप पेयजल उत्पादन किया जाए। जिससे आरओ प्लांट में कार्यरत लोगों को अच्छी आमदनी प्राप्त हो सके। इस दौरान पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन:-
विज्ञापन एवं ख़बरों के लिए संपर्क
+91 83190 25402 करें ।