( khabrilal24.Com ) रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश मे आदर्श आचार सहिता लागू हैं, और जिसके मद्देनजर चुनावी सरगर्मी सभी पार्टी के नेता मंत्री चुनाव प्रचार तेज कर दिए हैं, हाल ही मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांकेर कि अपनी चुनावी सभा मे छत्तीसगढ़ कि जनता को सीधे लाभ देने चुनावी वादे को प्रधानमंत्री ने मोदी कि गारंटी बताया हैं।
जिसे लेकर प्रवक्ता सुजीत घिदौड़े ने PM और बीजेपी पर तंज कस्ते हुए कहा हैं कि मोदी की गारंटी मतलब बेरोजगारी, गरीबी, महामारी, मंहगाई, कर्जेदारी, ED CD IT, हिन्दू मुस्लिम, दंगे फसाद, देश हो रही बर्बाद है मोदी के जुमलेबाजी छत्तीसगढ़ की जनता के सामने नहीं चलने वाली है। उन्होंने कहा कि ये छत्तीसगढ़ की पब्लिक है सब जानती है और सही गलत का भी पहचान कर अपने हितों के लिए विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस को जिताने संकल्पित हैं।
सुजीत घिदौड़े ने मोदी की गारंटी मतलब जुमलेबाजी बताया हैं – मोदी की गारंटी मतलब नोटबंदी, बेरोजगारी, गरीबी , महामारी, मंहगाई, कर्जेदारी, ED CD IT, हिन्दू मुस्लिम, दंगे फसाद, देश हो रही बर्बाद, मोदी के जुमलेबाजी छत्तीसगढ़ की जनता के सामने नहीं चलने वाली है। उन्होंने कहा की ये छत्तीसगढ़ की जनता है सब जानती हैं और इस बार छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस कि सरकार 75 से ज्यादा सीटों से जीत दर्ज कर प्रदेश की जनता के हितों मे दोबारा काम करेगी।