(khabrilal24.com) रायपुर । पश्चिम विधानसभा क्षेत्रांतर्गत 20 वार्डों के नागरिकों को जल्द ही हमर क्लीनिक की मिलेगी बड़ी सौगात, नागरिक छोटी-छोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का करा सकेंगे उपचार – विकास उपाध्याय
रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। विधायक विकास उपाध्याय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डीडी नगर में चल रहे स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य का जायजा लिया, साथ ही पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में निर्माणाधीन शहरी एंड हेल्थ वेलनेस सेन्टरों की स्थिति से भी अवगत् हुये। उक्त निरीक्षण के दौरान विधायक विकास उपाध्याय ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं इंजीनियर को कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर क्षेत्र की जनता को लाभ देने हेतु निर्देशित किया।
विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि पश्चिम विधानसभा अन्तर्गत….
- जरवाय हीरापुर में,
- आर.डी.ए. कॉलोनी हीरापुर,
- सन्यासी पारा (बाजार चौंक) में
- शिवांनद नगर खमतराई
- विकास नगर, गुढ़ियारी
- सतनामी पारा, साँईनाथ कॉलोनी कोटा
- टाटीबंध
- ईस्कॉन टेम्पल टाटीबंध
- देवार पारा कुकुरबेड़ा में
- डूमर तलाब
- मंगल बाजार कुंदरा पारा में
- मिनी माता चौंक गुढ़ियारी
- हाण्डीपारा हाण्डी तालाब के पास
- रामकुण्ड इण्डियन क्लब के पास
- गीता नगर उड़िया बस्ती में तालाब के ऊपर
- मंगल बाजार ठाकुर प्यारेलाल वार्ड में
- डंगनिया में,
- तरूण नगर, डंगनिया
- बाँसटाल, रायपुरा
- सत्यम विहार, रायपुरा
- सरोना में
- चन्दनडीह में
- संजय नगर सरोना में
इत्यादि स्थानों में शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में निर्माण हो रहे हमर क्लीनिक का जल्द ही क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है, जिसमें लोग अपनी छोटी-छोटी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का समाधान तुरंत करा सकेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी एवं इंजीनियर उपस्थित रहे।