(Khabrilal24.com) बिलासपुर, एनएसयूआई छात्रनेता पुष्पराज साहू व प्रदीप सिंह के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक डॉ तरुण धर दीवान को सौपा ज्ञापन है।पुष्पराज साहू ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाली महाविद्यालयो में इससे पूर्व में एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार 14अगस्त तक प्रवेश लिया जाता था परंतु इस वर्ष एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार 31 जुलाई तक ही प्रवेश होने का सूचना जारी हुआ है अर्थात इसमें बहुत सारे छात्र-छात्राएं जो दुविधा में हैं ।
वह सर्वप्रथम शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश के लिए फॉर्म डाले होते हैं, वहां प्रवेश न मिलने पर ही प्राइवेट महाविद्यालय में प्रवेश लेते हैं जो की 31 जुलाई तक अगर प्रवेश लिया गया तो बहुत से छात्र छात्राओं की पहली प्राथमिकता शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश लेने की रहती है उसमे नहीं होने की स्थिति में प्राइवेट महाविद्यालय में प्रवेश लेते है लेकिन समय अवधि कम होने के कारण असमंजस एवम प्रवेश से चूक जाने के भय के कारण प्राइवेट महाविद्यालय में प्रवेश लेने में मजबूर है ।
प्रवेश तिथि पूर्व की तरह 14 अगस्त तक करने की कृपा करे ,प्रदीप सिंह ने बताया कि बहुत सारे छात्र-छात्राएं है जो दूर दराज ग्रामीण अंचल से आते हैं जिसके कारण बहुत से छात्र-छात्राए पुनर्मूल्यांकन फॉर्म नही भर पाए है। सभी विषयों के पुनर्मुल्यकन पोर्टल 5 दिवस के लिए पुनः प्रारंभ करने की बात कही। इन दोनो छात्रहित के महत्वपूर्ण मुद्दो पर जल्द ही छात्रहित में फैसला लेने कि बात कही गई, जिसको संज्ञान में लेते हुए परीक्षा नियंत्रक ने जल्द से छात्रहित में निर्णय लेने की बात कही ।
ज्ञापन सौंपाते हुए छात्रनेता पुष्पराज साहू, प्रदीप सिंह , करन यादव, अखिलेश साहू, विनीता विश्वकर्मा, ऋतु कुमारी, तरब खान, मित सोनवानी, अमित ठाकुर, दीपक साहू, मानू ठाकुर, लव साहू एवम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।