यातायात थाना मे ई-चालान पटाने लगे लोगो की लाइन
यातायात पुलिस विभाग द्वारा गाड़ियों की चेकिंग और बगैर लायसेंस ,गाड़ी के पेपर और बिना हेलमेट वाहन चालकों के ऊपर चलानी कार्यवाही कर रही हैं.
(khabrilal24.com ) छत्तीसगढ़, रायपुर । देशभर मे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने देश मे आचार संहिता लागु कर दिया हैं, जिसके बाद से देश के सभी प्रांतो मे यातायात पुलिस विभाग द्वारा गाड़ियों की चेकिंग और बगैर लायसेंस ,गाड़ी के पेपर और बिना हेलमेट वाहन चालकों के ऊपर चलानी कार्यवाही कर रही हैं.
प्रदेश के राजधानी रायपुर मे यातायात विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही किया जा रहा हैं जिसे प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क दुर्घटना को रोकने लोगों को जागरूक करने का पहल भी अलग अलग NGO और संस्थाओं द्वारा समय समय मे किया जाता रहा हैं.
रायपुर के कालिबाड़ी यातायात पुलिस विभाग ने शहर मे लगे सीसी टीवी कैमरे से गलत दिशा से आने जाने वाली गाड़ियों से 2000 रूपये की चालान भेजे जा रहे हैं और बगैर लायसेंस ,गाड़ी के पेपर और बिना हेलमेट वाहन चालकों को ई-चालान उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मे वाहट्सएप्प पर और उनके घर के पते पर सीधा ई-चालान भेजनें या प्राप्त करने के 7 दिवस के अंदर जुर्माना वसूली की कार्यवाही कर रही हैं.