किसकी होगी जीत??
3 दिसंबर को परिणाम आएगा, इसके पहले ही कांग्रेस ने प्रत्याशियों की निगरानी तेज कर दी है।
khabrilal24.com रायपुर । छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल ने भले ही कांग्रेस को बढ़त दिखाई है मगर सीटों के कम होने से पार्टी के नेता बेहद बेचैन हैं। एग्जिट पोल के परिणाम से कांग्रेस के आलाकमान में हाई टेंशन मची हुई है।
मतगणना से पहले रायपुर में कांग्रेस की कोर कमेटी की हुई बैठक एग्जिट पोल के रूझान आने व मतगणना से पहले रायपुर में कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, डा.चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, डा. शिव डहरिया अन्य नेताओं ने देर रात तक मंथन किया।
सूत्रों के अनुसार, नेताओं ने नए विधायकों को हार्स ट्रेडिंग से बचाने की रणनीति पर भी चर्चा की। इसमें तय किया गया है कि प्रत्याशी व एजेंट मतगणना के दौरान हर राउंड पर निगरानी बनाए रखेंगे। चुनाव परिणाम घोषित होने तक एआरओ और एजेंट के साथ प्रत्याशियों को डटे रहना है। जीत का प्रमाण पत्र पाते ही रायपुर बुलाया गया है। बताया जाता है कि जीते प्रत्याशियों को कांग्रेस कर्नाटक ले जाने की तैयारी में है। इसके लिए 72 सीटर चार्टर्ड प्लेन भी बुक कर लिया गया है। संभव यह भी है कि सरकार बनाने के लिए दोनों पार्टियों को किसी और का मुंह देखना पड़े।
स्थिति से निपटने के लिए नेताओं को दी जा रही है जिम्मेदारी
इस स्थिति से निपटने के लिए नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। यदि कांग्रेस के दावे के मुताबिक परिणाम आए तो फिर विधायकों को धरपकड़ करने की बजाय मुख्यमंत्री चुनाव व शपथ ग्रहण को लेकर कवायद शुरू की जाएगी। हालांकि मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि एग्जिट पोल से भी अधिक सीटें कांग्रेस को मिलेगी।